Thursday, March 30, 2023

CG : दुर्ग के पाटन में सरकारी गाड़ी ने दो लोगों को रौंदा, टक्कर से कई फीट दूर गिरा बाइक सवार, एक की मौत ; चालक गिरफ्तार

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिले दुर्ग में सरकारी गाड़ी (कार) ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। इस टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना पाटन थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव की है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गैर मौजूदगी में कार चालक ने स्टेट गैरेज से फार्च्यूनर लेकर आया था। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि, दुर्घटना के समय मंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे। पाटन थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लोहरसी निवासी प्रकाश चंद्राकर पिता बसन्त चंद्राकर (30 साल) बाइक सीजी 07 एलके 7985 में अपने साथी बंटी चन्द्राकर के साथ बुधवार देर शाम तर्रा से अपने घर लोहरसी जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी सीजी 02- 0011 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक 20 मीटर दूर हवा में उछल कर गिरे। इस दौरान मौके पर ही एक की मौत हो गई। पाटन पुलिस ने फार्च्यूनर चालक राम नेताम पिता (30 साल) निवासी फुंडा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।

बीजेपी नेता ने पहुंचाया हॉस्पिटल

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी में दोनों लोगों को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्रकाश चंद्राकर को मृत घोषित कर दिया। बंटी चंद्राकर का इलाज चल रहा है। वह भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

तीन घंटे तक पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन

इस दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक प्रकाश चंद्राकर का शव थाना के सामने गाड़ी में रखकर लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। लोग लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। जब पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया तो उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang