देश-विदेश
CG : रायपुर के खम्हारडीह इलाके में बस्ती तोड़ने पर हुआ हंगामा, भाजपा पार्षद और नेता धरने पर बैठे ; पुलिस ने किया गिरफ्तार ; जानिए क्या कहा लोगों ने…?


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में नगर निगम और पुलिस का अमला अवैध बस्ती तोड़ने पहुंचा। निगम के अफसरों को पहले से ही यहां पर बवाल की आशंका थी, इसलिए पुलिस भी साथ पहुंची थी । कार्रवाई करने आए अफसरों को देखकर स्थानीय लोग भड़क गए। बस्ती वालों ने नगर निगम और पुलिस के लोगों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी, निगम को कार्रवाई से रोका। इसी बात पर काफी विवाद हो गया।
हालात तनावपूर्ण हो गए, सिटी एसपी सुखनंदन राठौर भी फोर्स लेकर पहुंचे। महिलाओं ने भी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, इन्हें खदेड़ कर पुलिस नगर निगम की टीम को बस्ती के भीतर भेजना चाह रही थी। स्थानीय पार्षद रोहित साहू, भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव भी बस्ती के रास्ते पर धरना देते हुए सड़क पर बैठ गए। इस कार्रवाई को भाजपा नेताओं ने गलत बताया।
निगम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोग नारेबाजी करते रहे।कुछ देर बाद पुलिस पार्षद रोहित साहू को जबरदस्ती उठाकर ले गई। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर विधानसभा थाने भेज दिया गया। इसके बाद नगर निगम ने बस्ती में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।
बस्ती के स्थानीय निवासी केशव साहू ने दैनिक भास्कर को बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से बस्ती खाली कराने का विवाद अदालत में चल रहा है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी नगर निगम को स्थानीय रहवासियों को व्यवस्थापन की अच्छी व्यवस्था देने को कहा था। अचानक नोटिस लेकर अधिकारी पहुंच गए और मकान खाली करने को कह दिया।
लोगों ने कहा कि लगभग 15 दिन का समय दिया जाए, इस बात पर बहस होती रही। मगर अफसर वक्त देने को राजी नहीं हुए। केशव ने बताया कि यहां लोगों के परिवार बड़े हैं, एक परिवार में माता-पिता, शादीशुदा बच्चे, हैं। निगम व्यवस्थापन के नाम पर एक कमरे का छोटा फ्लैट दे रहा है ,यहां लंबे समय से रह रहे लोगों के पास सामान है। एक कमरे में परिवार के सदस्यों को रहने में और सामान रखने में दिक्कतें आएंगी। मगर इन सब बातों को दरकिनार करते हुए नगर निगम बस अपनी मनमानी कर रहा है। त्योहार के पहले निगम हमारे घर उजाड़ रहा है।
लोगों ने कहा कि आने वाले सप्ताह में सावन महीने के त्योहार हैं, राखी है 15 अगस्त के बाद बस्ती खाली कर देने की बात भी लोग कहते रहे। निगम के अफसर नहीं माने और कार्रवाई जारी रही। दूसरी तरफ पार्षद और भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब नया बवाल होने के आसार हैं, भाजपा इस पूरी कार्रवाई का विरोध कर रही है। मामले ने सियासी तौर पर तूल पकड़ लिया है।



CORONA VIRUS
कोरोना मामलों में आयी मामूली गिरावट, देश में 13272 नए केस दर्ज ; छत्तीसगढ़ में 3 मौतें और इतने नए मरीज मिले…


नई दिल्ली, रायपुर : देश में कोरोना (Corona) का खतर अब भी लगातार बना हुआ है. रोजाना मामले दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 13 हजार 900 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं, नए मामलों के दर्ज होने के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 166 हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. ये 4.21 प्रतिशत तक आ पहुंचा है.
बता दें, कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन, ये आंकड़ा 15 हजार तक पहुंचा था जो आज 13 हजार तक सीमित रह गया. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.21 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 3.87 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से 3 मौत, 188 नए केस
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 188 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में सर्वाधिक 41 केस रायपुर जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज कुल 269 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1641 है। आज प्रदेश में 3,353 टेस्ट हुए है।
आज 188 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 269 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Ye1ZJM5CfA
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 19, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में जिन 30 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच-पांच मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन-तीन मरीजों की मौत छत्तीसगढ़, दिल्ली तथा कर्नाटक, दो-दो मरीजों की मौत बिहार, पंजाब और राजस्थान तथा एक-एक मरीज की मौत हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई.


देश-विदेश
Rain Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश : देखिए


रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 48 घंटे के लिए 17 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के चलते पहले ही राज्य सभी प्रमुख नदियां उफान पर है. कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. अब अगले 48 घंटे तक बारिश हालत और बिगड़ सकती है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी
शनिवार को सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत आस-पास के जिलों में बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के बाद रायपुर मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों और उससे लगे आस-पास के जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों के लिए अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस अलर्ट के साथ अगले दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
रायपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के रायगढ़, जांजगीर, बलोदा बाजार, महासमुंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. ये सभी रेड अलर्ट के जिले हैं. इसके अलावा अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसमें राज्य के बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग और धमतरी इसके अलावा उससे लगे हुए जिलों मे एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.
बेमेतरा में गर्भवती महिला को नदी पार कराने के लिए खाट को बनाया नाव
दुर्ग संभाग में लगातार हो रही तेज बारिश से कई नदियां उफान पर है. संभाग के बेमेतरा जिला में ब्लॉक मुख्यालय का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. शिवनाथ, सुरही और हाफ नदी उफान पर है. साजा ब्लॉक में सुरही नदी में उफान के कारण कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. इलाके की एक गर्भवती महिला को नदी पार कराने के लिए खाट में टायर का टिव बांधकर उफने नदी से पार कराया गया. गांव के पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी थी.


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव


रायपुर : छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 पर शुक्रवार सुबह-सुबह बस और कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार के पार्ट्स गैस कटर से काट कर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर के लिए 3-4 बजे यात्री बस निकली थी। बस आसान से करीब एक किमी दूर मेटावाड़ा पुल के पास तड़के करीब 3-41 बजे पहुंची थी, तभी सामने से आ रही कार को उसने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे में बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बस में सवार लोगों ने पुलिस को जानकारी दी तो थोड़ी देर के बाद जवान मौके पर पहुंचे।
हादसे में जगदलपुर शहर के 4 और सुकमा के एक युवक ने हादसे में दम तोड़ा है। इन शहरों में मातम पसरा हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पुलिस के अधिकारियों ने भी सभी को श्रद्धांजलि दी है। जवान अभिषेक सेठिया के अलावा इस हादसे में उनके साथी दिनेश सेठिया, गौतम गाइन, सचिन सेठिया और सुकमा के शाकिब खान की मौत हुई है। सभी का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
हादसे में जगदलपुर शहर के 4 और सुकमा के एक युवक ने हादसे में दम तोड़ा है। इन शहरों में मातम पसरा हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पुलिस के अधिकारियों ने भी सभी को श्रद्धांजलि दी है। जवान अभिषेक सेठिया के अलावा इस हादसे में उनके साथी दिनेश सेठिया, गौतम गाइन, सचिन सेठिया और सुकमा के शाकिब खान की मौत हुई है। सभी का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।


-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
राज्य एवं शहर3 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम3 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम3 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर22 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
क्राइम3 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम