Wednesday, November 29, 2023

Chandra Grahan 2023 : आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण….जानें क्या रहेगा सूतक काल का समय

Chandra Grahan 2023: आज साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. आज दिन शनिवार और शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को शरद पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में आज लगने वाले चंद्र ग्रहण का महत्व बढ़ गया है. 28 और 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारत में भी दिखेगा. भारत में दिखने का मतलब है कि इसका सूतक काल भी मान्य होगा. पौराणिक मान्यताओं की मानें तो पूर्णिमा की रात जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं तभी चंद्र ग्रहण लग जाता है.हिंदू पंचांग के अनुसार 28 और 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि 1 बजकर 5 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होगा और यह देर रात 2 बजकर 22 तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण 1 घंटे 17 मिनट तक रहेगा. इस दौरान चांद का करीब 6 फीसदी हिस्सा ग्रसित रहेगा. यह चंद्रग्रहण भारत सहित अनेकों देशों में देखा जा सकता है.

क्या है सूतक काल का समय

चंद्र ग्रहण के दौरान भारत में सूतक काल का समय 28 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 5 मिनट से शुरू हो जाएगा और यह मध्य रात्रि 1 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है और जब तक चंद्र ग्रहण रहता है तब तक सूतक काल माना जाता है. सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना अशुभ माना जाता है. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.

किन-किन देशों में दिखेगा चंद्र ग्रहण

साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण भारत समेत विश्व के कई देशों में दिखेगा. भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान,ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर के अधिकांश क्षेत्रों में यह चंद्र ग्रहण दिखेगा. अगर भारत की बात करें तो कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पटना, कोलकाता, और उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में दिखेगा.

कई राशियों के लिए साल का अंतिम चंद्र ग्रहण बेहद शुभ माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि कर्क, मिथुन, वृश्चिक, धनु एवं कुंभ राशि के जातकों को आज रात लगने वाला चंद्र ग्रहण फलदायी साबित हो सकता है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang