CORONA VIRUS
CHHATTISGARH BREAKING : 1910 कोरोना के नए केस और 20 मौतें, दुर्ग में मिले सर्वाधिक 691 मरीज, रायपुर में 507 मरीजों के साथ आंकड़ा 60 हजार पार


रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 1910 नए संक्रमित बढ़ गए हैं। रायपुर में 507 पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी की 9 समेत प्रदेश में 20 मौतें हुई हैं। इस बीच प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है, जबकि 1 मार्च को 22 सौ एक्टिव मरीज थे। केवल 23 दिनों में मरीजों की संख्या 8247 बढ़ गई है।
RO-NO-12059/77
691 नए मामलों के साथ दुर्ग सर्वाधिक स्थान पर रहा, नए केस के साथ रायपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या भी अब 60 हजार के पार पहुंच गई है। राजधानी में ही प्रदेश का पहला मरीज एक साल पहले 18 मार्च को मिला था। प्रदेश में इस साल की शुरूआत में सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार पर पहुंच गई थी। उसके बाद से अब इस तरह के हालात बने हैं। यही नहीं जनवरी-फरवरी में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई। यहां तक कि मार्च की शुरूआत में प्रदेश में केवल 2200 के आसपास ही सक्रिय मरीज थे। मार्च के तीसरे हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार, 6 हजार के पार होते हुई अब 10 हजार के पार हुई है।
यही नहीं एक्टिव मरीजों की दर 1.09 प्रतिशत से बढ़कर 2.8 प्रतिशत पर आ गई है। फरवरी के महीने में एक्टिव मरीजों की दर 0.9 प्रतिशत पर भी पहुंच गई थी। यह दर उस समय थी जब कम संख्या में केस मिल रहे थे।
आज 1910 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 460 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,13,115 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,491 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/rP59iMmR5o
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 23, 2021
आज आएंगी 5.26 लाख वैक्सीन की डोज
वैक्सीन का संकट और वैक्सीनेशन तक टलने की आशंकाओं के बीच अच्छी खबर यह आई है कि बुधवार, 24 मार्च को प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन के 5.26 लाख डोज आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कह दिया था कि अगर केंद्र से वैक्सीन नहीं आई तो प्रदेश में टीकाकरण रोकना पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र से वैक्सीन के 12 लाख डोज मांगे थे। बुधवार को आने वाली खेप से शनिवार तक वैक्सीन का संकट नहीं रहेगा। स्टेट वैक्सीन स्टोर में कोविशील्ड वैक्सीन फिलहाल खत्म है।
जिलों को जो स्टाॅक भेजा गया था, वही चल रहा है लेकिन खत्म होने की कगार पर है। मंगलवार की शाम यह स्थिति है कि अधिकांश जिलों मे सिर्फ एक दिन की वैक्सीन बची है। प्रदेश में वैक्सीन के खत्म होते स्टॉक के मद्देनजर यहां से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को 12 लाख टीके की डिमांड भेजी गई थी।
हेल्थ विभाग हरकत में तब आया, जब दो दिन पहले स्टेट वैक्सीन स्टोर में टीकों का स्टाॅक खत्म हुआ। इसका नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में टीकाकरण केंद्र बढ़ाने के फैसले को स्थगित करना पड़ा। यही नहीं, 1700 वैक्सीनेशन बूथ थे, जिन्हें 1500 में समेट दिया गया।
टीके कई बार लेट
भास्कर पड़ताल में पता चला है कि मार्च की शुरूआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रदेश में टीको की सप्लाई के लिए टाइम स्लॉट बनाकर दिया था। इसके तहत कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनो ही तरह के टीके आने थे। मार्च में दो बार में कोविशील्ड के करीब 8 लाख टीके और कोवैक्सीन के लगभग 1 लाख टीके आने थे।
मार्च की शुरूआत में कोविशील्ड के 2.28 लाख डोज के बाद टीके आ ही नहीं रहे थे। इस बीच, शुक्रवार 19 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 22 मार्च तक 5.26 लाख कोविशील्ड टीके भिजवाने की पुष्टि की गई, जिसको बाद में एक दिन और लेट कर दिया गया।
15 लाख को लगी वैक्सीन
प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के टीकाकरण को मिलाकर अब वैक्सीनेशन 15 लाख के करीब पहुंच चुका है। प्रदेश में फिलहाल कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनो ही तरह के टीके लगाए जा रहे हैं। ऐसे जिले जहां टीकाकरण के पहले चरण का टारगेट पूरा हो चुका है, वहां अब दूसरे दौर के टीकाकरण के लिए ही टीके दिए जाएंगे।
प्रदेश में टीकाकरण की शुरूआत से पहले ही 3 हजार से ज्यादा बूथ चिन्हित किए जा चुके हैं। लेकिन टीके की पर्याप्त मात्रा नहीं होने के कारण एक साथ अभी तक सब के सब केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरु नहीं किया जा रहा है।
नई खेप के बाद टीको का हिसाब
- दोनो तरह के टीके (पहले हुए सप्लाई) – 16.72 लाख
- कोविशील्ड (आज की सप्लाई) – 5.26 लाख
- कुल टीके मिले (अब तक)- 21.98 लाख
दूसरा चरण में 30 लाख से ज्यादा लोगो को टीके लगेंगे
“बुधवार को कोविशील्ड के 5.26 लाख टीके आने की सूचना मिल गई है। इसके बाद दूसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें 30 लाख से ज्यादा लोगो को टीके लगेंगे।”
– डॉ. अमरसिंह ठाकुर, राज्य टीकाकरण अधिकारी



CORONA VIRUS
Covid Update : भारत में कोरोना मामलों में 30.9% गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस वार्ड ; 27 मौत


National Desk : भारत में कोरोना केसों में 30.9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में 11,793 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस अवधि में 27 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. जबकि 9,486 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. जिसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा देश में 42,797,092 पहुंच गया है. वहीं इस वक्त एक्टिव केसों की संख्या 96,700 दर्ज की गई है. बता दें कि अब तक देश में कोरोना के कुल 43,418,839 केस दर्ज किया जा चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 19,21,811 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,97,31,43,196 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
RO-NO-12059/77
महाराष्ट्र दो हजार से अधिक केस हुए दर्ज
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नए मामले सामने आए हैं और पांच मरीजों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से मौत होने के सभी मामले मुंबई से सामने आए. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 79,65,035 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,910 तक पहुंच गई.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले मिले और दैनिक संक्रमण दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,026 तक पहुंच गयी, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,256 हो गई है. गौरतलब है कि विभाग ने रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था. शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के कारण छह मरीज़ों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी.


CORONA VIRUS
CG में 125 नए कोरोना के मामले मिले, 64 हुए ठीक, एक्टिव केस 757 ; रायपुर में 207 सक्रिय ; देखिए जिलेवार आंकड़ा


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 125 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 64 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12059/77
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 10268 सैंपलों की जांच में से 125 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी रायपुर में 207 कोरोना सक्रिय मरीज हैं वहीं दुर्ग में 135 और बिलासपुर में 62 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में संक्रमण से जान गवाने वालों की संख्या 14036 हैं।
प्रदेश के 18 जिलों से 125 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 10 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही तथा 03 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 53 हजार 867 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 39 हजार 074 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 757 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 125 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 64 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/rAWjOetOL3
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 27, 2022


CORONA VIRUS
CG में कोरोना रोकथाम के लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन के निर्देश ; सभी हवाई अड्डों और अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर होंगे Covid सैम्पल चेकिंग


रायपुर : राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु हवाई अड्डों एवं अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
RO-NO-12059/77
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के सभी हवाई अड्डो पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड सैम्पल चेकिंग किया जाए। इसी तरह अन्य राज्यों से अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैम्पल चेकिंग की जाए।
राज्य के समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


-
Career7 days ago
CG : कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ; बच्चों ने बढ़-चढ़ कर किया योग ; देखिए तस्वीरें
-
Special News7 days ago
छत्तीसगढ़ : KTUJM के सामुदायिक रेडियो संवाद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
-
राज्य एवं शहर5 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण
-
देश-विदेश5 days ago
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 35 ट्रेनें अगले 15 दिन के लिए फिर रहेंगी रद्द, देखिए सूची
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ राज्य का भुइयां कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर मिला पुरस्कार : प्रतिष्ठित IMC डिजिटल अवार्ड्स 2021 से किया गया सम्मानित
-
क्राइम4 days ago
CG : भिलाई में मर्डर केस का खुलासा : रेप केस में फंसाने की धमकी दी तो युवकों ने पहले महिला से बनाया शारीरिक संबंध, फिर हत्या कर बोरे में डालकर गटर में फेंका
-
ज्योतिष5 days ago
राशिफल 23 जून : कन्या समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, ये लोग गलत भाषा के प्रयोग से बचें
-
क्राइम4 days ago
Sidhu Moosewala Murder Case : 2021 में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तीसरी कोशिश में हुआ सफल