Friday, April 19, 2024

अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ाए 22 वाहन

जांजगीर चाम्पा। जिले में खनन का ठेका समाप्त होने के बाद भी हसदेव और महानदी से रेत का अवैध उत्खनन जारी है.इस बारे में कई बार शिकायत खनिज विभाग और परिवहन की जिम्मेदारी उठाने वालों से की गई.लेकिन ऐसा लग रहा था मानो जिम्मेदार आंखों में पट्टी और कानों में रूई डालकर सो रहे हैं.फिर भी लगातार शिकायत और बढ़ते दबाव के कारण कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया. इस दौरान महानदी और हसदेव नदी में पुलिस और राजस्व विभाग ने टीम बनाकर छापामार कारवाई की. जिसमें 50 वाहनों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

कलेक्टर जांजगीर चाम्पा और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के साथ पुलिस की संयुक्त टीम जिले में खनिज का अवैध परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच के लिए निकले.इस टीम ने पीथमपुर, कुदरी बैराज, बलौदा, पनतोरा, नैला जांजगीर क्षेत्र में अवैध रूप से रेत, गिट्टी, ईंट परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की . जिसमें रेत परिवहन करने वाले 5 हाईवा,10 ट्रेक्टर, गिट्टी परिवहन करने वाले 5 ट्रेक्टर और ईंट परिवहन करने वाले 2 ट्रैक्टर के साथ कुल 22 वाहनों के खिलाफ कार्यवाई की.वहीं दूसरी टीम थाना शिवरीनारायण के महानदी और बिर्रा क्षेत्र के हसदेव नदी में अवैध रेत परिवहन करने वाले 2 हाईवा, 1 हाइवा कोयला, 4 हाइवा गिट्टी, रेत परिवहन करते पाये जाने पर 19 ट्रेक्टर एवं गिट्टी परिवहन करने वाले 2 ट्रेक्टर को पकड़ा गया और वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाई की गई.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang