Friday, March 29, 2024

Chhattisgarh : 5 महीने की गर्भवती DSP की लोगों से अपील, हम सड़कों पर इसलिए हैं.. ताकि आप सुरक्षित रहें

दंतेवाड़ा : लॉकडाउन में दंतेवाड़ा की डीएसपी शिल्पा साहू सड़कों पर उतरकर बेवजह घर से निकलने वालों को समझाइश दे रही हैं। खास बात ये है कि डीएसपी शिल्पा साहू 5 महीने की गर्भवती भी हैं। इसके बावजूद वे सड़कों पर लोगों को समझाइश दे रही हैं कि घर से बिना वजह न निकलें। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने लोगों से अपील भी कर रही हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच चिलचिलाती धूप में भी सड़क पर उतर कर ड्यूटी कर रही हैं। ये तस्वीर सोमवार की है जब  डीएसपी शिल्पा खुद सड़क पर उतरीं और बेवजह घर से निकलने वालों को समझाइश देती रही हैं। उपनी टीम के साथ मौजूद रहकर चालानी कार्रवाई भी की । शिल्पा ने लोगों से अपील की कि हम सड़क पर इसलिए हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें मितो 11815 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 175 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6083 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

जार 674 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 23 हजार 591 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,29,009 हो गई है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang