राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : प्रदेश में 7 जनवरी तक 62 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, राज्य के 15.49 लाख किसानों ने बेचा धान


रायपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 07 जनवरी 2021 तक 62 लाख मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 15 लाख 49 हजार 200 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 18 लाख 97 हजार मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलरों द्वारा अब तक 16 लाख 10 हजार 780 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
RO-NO-12027/80
खरीफ वर्ष 2020-21 में 07 जनवरी 2021 तक राज्य के बस्तर जिले में 80 हजार 662 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 38 हजार 901 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 8 हजार 505 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में एक लाख 92 हजार 409 मीट्रिक टन।

कोण्डागांव जिले में 90 हजार 790 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 12 हजार मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 23 हजार 369 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 3 लाख 29 हजार 361 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 48 हजार 271 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 6 लाख 4 हजार 52 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 77 हजार 277 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2 लाख 56 हजार 485 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।
इसी तरह रायगढ़ जिले में 3 लाख 76 हजार 112 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 3 लाख 78 हजार 126 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 4 लाख 30 हजार 618 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 2 लाख 88 हजार 654 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3 लाख 2 हजार 903 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 5 लाख 15 हजार 586 मीट्रिक टन।
बलौदाबाजार जिले में 4 लाख 9 हजार 324 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 3 लाख एक हजार 456 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 2 लाख 20 हजार 253 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 4 लाख 14 हजार 575 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 3 लाख 57 हजार 264 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 93 हजार 310 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 67 हजार 684 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 71 हजार 448 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 97 हजार 299 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में एक लाख 13 हजार 926 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।



राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : तीन भारतीय वन सेवा अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, अरुण कुमार पांडे को अतिरिक्त प्रभार : देखिए आदेश
CORONA VIRUS
भारत में कोरोना मामलों में 16.5% बढ़ोतरी, बीते दिन 1,829 नए केस मिले, 33 लोगों ने गवाई जान


कोरोना की वैक्सीन भी तेजी के साथ लगाई जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों वैक्सीन लगाई गई है. वहीं अब तक कुल 1,91,65,00,770 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
RO-NO-12027/80
दिल्ली में कम हो रहे हैं केस

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत रही.सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,01,128 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,198 हो गई. एक दिन पहले कुल 11,731 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी. पिछले दो दिनों में रोजाना के मामलों में कमी आई है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : कई शहरों में रहेगी भीषण गर्मी और कई स्थानों में बारिश के आसार ; 60 घंटे से अंधेरा में है सरगुज़ा के 50 से ज्यादा गांव


रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम में बदलाव के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। वहीं अन्य कुछ शहरों में भीषण गर्मी लोगों का छुटाएगा पसीना।
RO-NO-12027/80
कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में आज फिर से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आज अधिकतम तापमान में औसत रूप से गिरावट होने की संभावना है। वहीं कई जिलों के अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने के आसार है। एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। इसके आलवा एक- दो स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
सरगुज़ा में ढाई दिन से ब्लैकआउट
सरगुज़ा के मैनापट इलाके में तेज आंधी तूफान के 60 घंटे से ब्लैकआउट है। जिसके चलते मैनपाट के 50 से ज्यादा गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। लगातार विद्युत विभाग मेंटेनेंस का काम कर रहा है। बता दें कि तेज आंधी तूफान के कारण करीब 50 से ज्यादा विद्युत खंबे धरासाई हो गए हैं।


-
खेल7 days ago
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में 18 पुलिसकर्मी का हुआ तबादला ; देखिए लिस्ट
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 7 हुए ठीक ; सक्रिय केस 33 ; 16 जिले संक्रमण मुक्त
-
देश-विदेश7 days ago
गुजरात में राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तारीफ, कहा – गरीब बच्चे भी सीख रहे इंग्लिश ; देखिए वीडियो
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में पति ने अननेचुरल रेप के बाद पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट ; 10 दिन पहले हुआ था प्रेम विवाह ; आरोपी गिरफ्तार
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
बिलासा छॉलीवुड अवार्ड 2022 : छत्तीसगढ़ी सुपर हिट गीत ‘मोहिनी’ को मिला बेस्ट एल्बम अवार्ड ; मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार ने दिया है आवाज
-
देश-विदेश7 days ago
राजद्रोह के कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक ; केस में बंद हैं 13 हजार लोग, फैसले से कैसे होगी राहत ; पढ़ें 5 बड़ी बातें
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग ने फिर पकड़ी रफ्तार, बस स्टैंड में लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन