Friday, March 29, 2024

छत्तीसगढ़ : भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से की अपील निजी डायग्नोसटिक सेंटरो पर CT स्कैन की सुविधा बिना डाक्टरी पर्ची के करवाने की दे अनुमति

भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने कहा – ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव था मै भी कोरोना पाजिटिव हुआ था जब तक रिपोर्ट आयी मै सी टी स्कैन के अधार पर हास्पिटल मे भर्ती हो चुका था आज मै बिलकुल ठीक हू

दुर्ग-भिलाई : भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने भिलाई दुर्ग मे बढते करोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से अपील की है की जो मरीज सक्षम है और निजी तौर पर भी अपना इलाज करवा सकते है लेकिन समय पर आर टी पी सी आर टेस्ट नही करा पाने या कहिये की निजी तौर पर भी आर टी पी सी आर टेस्ट सुलभ नही हो पा रहा निजी लैब जो यह सुविधा प्रदान करते थे उनका कहना है की टेस्ट किट की बेहद कमी है और वेटिंग चल रहा है इसलिए समय पर रिपोर्ट दे पाना संभव नहीं है।

वंही दुसरी ओर हर मरीज के लिए संघर्ष कर के शासकीय जांच केन्द्र पर भारी भीड़ को देखते हुए टेस्ट कराना असंभव सा प्रतीत हो रहा जिसे देखे हुए स्वास्थ्य मंत्री मोहदय से दूरभाष के माध्यम से आज मैने स्वंय निवेदन किया की भिलाई दुर्ग के निजी डायग्नोसटिक सेंटरो पर एच आर सी टी अर्थात सी टी स्कैन की सुविधा बिना डाक्टरी पर्ची के सुलभ करवाने का कष्ट करे क्योकी पीडित मरीज जिसको बुखार आ रहा है और आर टी पी सी आर टेस्ट नही करवा पा रहा है और वह आर्थिक तौर पर सक्षम भी है।

ऐसे मे अगर वह मरीज सी टी स्कैन करवा लेता है तो सी टी स्कोर की वैल्यू देख कर कोई भी एम डी मैडिसिन या चेस्ट रोग विशेषज्ञ डाक्टर ऐसे मरीजो का इलाज सुचारू रूप से कर सकता है और इस तरह मरीज समय रहते अत्यधिक संक्रमण से बच सकता है और निश्चित तौर पर ऐसा करने से अपनी तबीयत घर बैठे खराब कर के अस्पताल पंहुचने वाले मरीजो की संख्या मे भी कमी आयेगी और इसी तरह अगर राजधानी रायपुर की तर्ज पर निगम जोन स्तर पर होम आइसोलेशन के लिए निजी डाक्टरो की एक सूची जिसमे की डाक्टर के फीस का भी उल्लेख किया गया हो शासन स्तर पर जारी कर दिया जाता है तो यह कदम उन मरीजो के लिए जो आर्थिक रूप से इलाज करवाने मे सक्षम है उनके लिए वरदान साबित होगा और शासन स्तर पर भी निर्भरता कम होगी इसलिए मंत्री मोहदय से निवेदन है की भिलाई दुर्ग के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तत्काल यह कदम उठाया जाए। क्योकी अभी भी जो मरीज डाक्टर की पर्ची के माध्यम से सी टी स्कैन करवा रहा है उसका समय रहते इलाज हो रहा है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang