Thursday, September 21, 2023

छत्तीसगढ़ : सर्वदलीय बैठक में CM भूपेश और राज्यपाल ने VC के जरिए की शिरकत, स्वास्थ्य मंत्री की गैर मौजूदगी पर विपक्ष ने उठाए सवाल

रायपुर : राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से आयोजित सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर ये बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। BJP और जनता कांग्रेस सदस्यों ने इतनी अहम बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के मौजूद ना रहने पर सरकरार को कटघरे में खड़ा किया है। बैठक में धरमलाल कौशिक और अमित जोगी ने कहा स्वास्थ्य मंत्री की गैर मौजूदगी से इस बैठक का कोई औचित्य नहीं रहा।

बता दें कि बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव सचिव रेणु जी.पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग और जनसम्पर्क विभाग के सचिव डी. डी. सिंह, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य नीरज बंसोड़ उपस्थित रहे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang