Career
Chhattisgarh : CM भूपेश बघेल ने CA फाइनल परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रायपुर के भ्रमर जैन को दी बधाई

Career
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में ऑनलाइन होंगी B.Tech 8th सेमेस्टर की परीक्षाएं ; नोटिफिकेशन जारी


दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) भिलाई ने ऑनलाइन परीक्षा लेने की घोषणा की है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा लेने के कारणों को नहीं बताया है। इस फैसले से छात्राओं को राहत मिलेगी।
RO-NO-12027/80

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) भिलाई की परीक्षाएं इसी महीने से शुरू हो रही है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। मालूम होगा कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) ने कोरोना काल में अपनी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराया है। इस बार कोरोना से राहत के बावजूद यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा लेने जा रही है।


Career
BREAKING : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम ; इस लिंक पर देखें एग्जाम रिजल्ट


रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा रिजल्ट जारी किया गया।
छात्र इस लिंक पर देखें रिजल्ट
https://www.cgbse.nic.in
https://www.results.cg.nic.in
RO-NO-12027/80
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया गया है। इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।

कोरोना काल के दो साल बाद स्कूल में हुई है ऑफलाइन एग्जाम
पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसरशीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था। आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कापियां जमा की। इस बार छात्रों को संबंधित सेंटर में जाकर पेपर लिखना था, जैसा परीक्षा का आम पैटर्न हुआ करता है।
6 लाख 83 हजार छात्रों ने दिया है एग्जाम
सीजी बोर्ड एग्जाम में इस बार बारहवीं में छात्रों की संख्या बढ़ी है। जबकि दसवीं में छात्र कम हुए हैं। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6.83 लाख है। पिछली बार दसवीं परीक्षा में छात्रों की संख्या 4.46 लाख थी। इस बार दसवीं के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 3.93 लाख है। इस तरह से पिछली बार की तुलना में दसवीं में करीब 53 हजार छात्र कम हुए हैं। बारहवीं में पिछली बार 2.86 लाख छात्र थे। इस बार 2.93 आवेदन मिले हैं। यानी 7 हजार छात्र बढ़े हैं।


Career
छत्तीसगढ़ : CGBSE कल जारी करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट ; लिंक्स को कर ले सेव ; टॉपर्स को मिलेगी हेलीकॉप्टर की सवारी


रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम कल यानी दिनांक 14.05.2022 को दोपहर 12.00 बजे मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन प्रेमसाय टेकाम के द्वारा घोषित किया जायेगा।
RO-NO-12027/80
इस बार शिक्षा मंडल रिजल्ट्स के साथ-साथ मेधावियों की मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा। इसके साथ ही मेरिट में टॉप-10 सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। छात्र मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर जा कर अपना परीक्षा रिजल्ट देख सकेंगे।

आपको बता दे हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यकर्म के दौरान ये घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी।


-
खेल7 days ago
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में 18 पुलिसकर्मी का हुआ तबादला ; देखिए लिस्ट
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 7 हुए ठीक ; सक्रिय केस 33 ; 16 जिले संक्रमण मुक्त
-
देश-विदेश7 days ago
गुजरात में राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तारीफ, कहा – गरीब बच्चे भी सीख रहे इंग्लिश ; देखिए वीडियो
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में पति ने अननेचुरल रेप के बाद पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट ; 10 दिन पहले हुआ था प्रेम विवाह ; आरोपी गिरफ्तार
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
बिलासा छॉलीवुड अवार्ड 2022 : छत्तीसगढ़ी सुपर हिट गीत ‘मोहिनी’ को मिला बेस्ट एल्बम अवार्ड ; मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार ने दिया है आवाज
-
देश-विदेश7 days ago
राजद्रोह के कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक ; केस में बंद हैं 13 हजार लोग, फैसले से कैसे होगी राहत ; पढ़ें 5 बड़ी बातें
-
Special News7 days ago
कौशल्या मातृत्व योजना : द्वितीय संतान बालिका होने पर छत्तीसगढ़ सरकार दे रही 5 हजार रूपए की सहायता ; ऐसे करें आवेदन