रायपुर : बिलासपुर IG रतनलाल डांसी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। वहीं संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की
अपने ट्वीट में आई रतनलाल डांगी ने लिखा- बुख़ार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जांच कराई, जांच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है। मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जांच करा लें।
बुख़ार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई,जाँच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है ।
मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले— Ratan Lal Dangi,IPS (PMG) (@IpsDangi) April 13, 2021
प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप
सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13576 कोरोना मरीज मिले। वहीं पिछले 24 घंटे में 132 मरीजों की मौत हो गई। मौत का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में अब तक अब तक 5031 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 56 हजार 873 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 4436 मरीज डिस्चार्ज हुए। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 52 हजार 986 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हजार 856 हो गई है।