Friday, March 29, 2024

मंदिर सहित 7 जगहों में चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

रायपुर। मंदिर सहित 7 जगहों में चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अभिनन्दन सिन्हा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल, नरदहा रायपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थ है। विद्यालय परिसर अंतर्गत ही स्टाॅफ के आवासीय परिसर निर्मित हैं। जिसमें स्कूल में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकायें अपने परिवार के साथ निवासरत् है। त्यौहार की छुट्टी होने के कारण सभी अपने-अपने घरों में ताला लगाकर बाहर गये हुए। इसी दौरान दिनांक 22-23.10.2022 के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर स्थित आवासिय परिसरों के कपिल ब्लाॅक के मकान नं. 02 एवं 04, द्रोणार्चा ब्लाक के मकान नं. डी 01, डी 02, डी 06 तथा हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी कर फरार हो गये है। जिस पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 445/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार अज्ञात आरोपियों ने दिनांक 22-23.10.2022 की दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी रजनीश पाटनी के चाचा आलोक पाटनी के लाभांडी स्थित रोमेस्क्यु विला मकान नं. बी-07 के दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर चोरी करने की नियत से अंदर प्रवेश किये थे जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 671/22 धारा 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटना स्थलों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि चोरी की घटनाओं को एक ही तरीका वारदात के आधार पर अंजाम दिया गया है तथा तरीका वारदात के आधार पर किसी बाहरी गिरोह द्वारा चोरी की घटनाओं को कारित करना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। अज्ञात अरोपियों की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही आउटर क्षेत्रों में रात्रि गश्त को बढ़ाया गया इसके साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा आउटर क्षेत्रों मंें लगातार रात्रि गश्त की जाकर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 13-14.11.2022 के दरम्यानी रात्रि टीम थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिरदा में गश्त कर रही थी। इसी दौरान 03 व्यक्ति जो अपने हाथ में आरी, हथौड़ा एवं लोहे का राॅड रखे थे, टीम के सदस्यों को देखकर भागने लगे जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों व्यक्तियों को दौड़ाकर, घेराबंदी कर पकड़ा गया।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang