रायपुर : राज्य में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को एम्स में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती किए गए डीएसपी सुनील शर्मा जिंदगी की जंग हार गए। शर्मा की मौत की पुष्टि एम्स प्रबंधन द्वारा की गई है। जानकारी के मुताबिक शर्मा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। इसके पहले रायपुर में पदस्थ ट्रैफिक डीएसपी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
उधर, राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन संक्रमित पाए गए हैं, उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
उनके साथ-साथ पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, उनकी पत्नी और बेटा भी इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं।
ये सभी होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन शीर्ष अधिकारियों के प्राइमरी कांटेक्ट की सूची तैयार की जा रही है। उधर, रविवार को 714 लोगों में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 827 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9,980 रह गई है। राज्य में रायगढ़, कोरबा, महासमुंद, जांजगीर चांपा में भी बहुत तेजी से मरीज बढ़ रहे थे मगर अब इसमें भी कमी आई है।
रविवार को 14 जानें गईं
रविवार को 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सबसे ज्यादा 3 मौतें जांजगीर चांपा में हुई। दुर्ग और राजनांदगांव में 2-2 और रायपुर में 1 जान गई। इनमें 4 मरीज की मौत सिर्फ कोरोना से हुई। साल के पहले दिन 4, दूसरे दिन 11 और तीसरे दिन 14 जानें गईं। राज्य में अब तक 34,00 जानें जा चुकी हैं।