नारायणपुर : नक्सलियों ने मंगलवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को निशाना बनाया, जिससे पांच जवान शहीद हो गए। वहीं, 12 जवान घायल हो गए, जिसमें से 7 गंभीर जवानों को रायपुर रेफर किया गया है। राजधानी रायपुर के अस्पताल में घायल जवानों का उपचार जारी है। वहीं, बुधवार को डीजीपी डीएम अवस्थी आज ग्राउंड जीरो पर पहुंचे थे।
नारायणपुर प्रवास के दौरान डीजीपी अवस्थी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कल हुई घटना से सबक लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आगामी दिनों में अन्तर्रारजिय ऑपरेशन लांच करने की बातें कही है।
बैठक के बाद रायपुर वापसी से पहले डीजीपी अवस्थी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारियों को नक्सली ब्लास्ट की जांच करने और नक्सल आपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस बैठक को गोपनीय बताया, साथ ही ग्राउंड जीरो को लेकर कहा कि कार्बन कोटेट आईईडी होने के चलते कारण नहीं पता चल पाया है। नक्सलियों की नई रणनीति पुलिस विभाग के लिए चुनौती साबित हो रही है।