Career
Chhattisgarh : Covid-19 के कारण CSVTU भिलाई में मूल्यांकन का तरीका बदला, 30% थ्योरी, 20% टेस्ट, 50% असेस्मेंट व पिछले सेमेस्टर के अंक से होगा मूल्यांकन


भिलाई : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीटेक और डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर (दिसंबर में प्रवेश लेने वाले) की परीक्षा 12 मई से और आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा 15 मई के बाद ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन परीक्षा की वजह से इस बार मूल्यांकन का पैटर्न बदला गया है। इसमें टीचर्स असेस्मेंट, क्लास असेस्मेंट, प्रथम से लेकर सातवें सेमेस्टर तक मिले अंकों का औसत और इस बार होने वाली थ्योरी परीक्षा के अंकों को एक निश्चित अनुपात में बांटा गया है। इसमें सबसे अधिक हिस्सा पुराने सेमेस्टरों में मिले अंकों के औसत का रहेगा। कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस बार बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है। इसकी शुरुआत 12 मई से हो रही है। पहले दिसंबर में प्रवेश लेने वालों की परीक्षा ली जाएगी।
RO-NO-12059/77
आप भी जानिए… इस तरह होगा इस बार मूल्यांकन
- प्रथम सेमेस्टर :- टीचर्स असेस्मेंट और क्लास टेस्ट में मिले अंक को 50 फीसदी और थ्योरी परीक्षा में मिले अंक को 50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।
- आखिरी सेमेस्टर :- टीचर्स असेस्मेंट और क्लास टेस्ट के अंकों का वेटेज 10-10 फीसदी, थ्योरी पेपर का 30 फीसदी तथा प्रथम से लेकर सातवें सेमेस्टर में मिले अंकों का औसत का 50 फीसदी वेटेज होगा।
- सेकंड से सातवें सेमेस्टर :- टीचर्स असेस्मेंट और क्लास टेस्ट के अंकों का वेटेज 10-10 फीसदी, थ्योरी पेपर का 30 फीसदी तथा प्रथम से लेकर जिस सेमेस्टर की पिछली बार परीक्षा दी होगी उसके अंकों का औसत को 50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।



Career
CG में खुलेंगे 76 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ; सिर्फ रायपुर में ही 12 स्कूलों की शुरुआत, 1 जुलाई से होगा एडमिशन


रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के लिए तैयार हैं। इन नए स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। अकेले रायपुर जिले में ही 12 स्कूल खोले जा रहे हैं। इन नए स्कूलों के खुल जाने से प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी।
RO-NO-12059/77
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि सभी 76 नए स्कूलों को शुरू किए जाने को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया पिछले सालों में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों को लेकर जनता का रुझान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री के विधानसभावार भ्रमण एवं भेंट-मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में पेरेंट्स और बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग अपने इलाकों में करते रहे हैं। पेरेंट्स और बच्चों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने राज्य में 50 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा करने के साथ ही अपने ट्वीटर हैण्डल से भी इसकी जानकारी दी थी। विधानसभा क्षेत्रों के भेंट-मुलाकात के दौरान लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 26 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा और उनकी घोषणा के अनुरूप 76 नए स्कूल खोले जा रहे है।
रायपुर में यहां होंगे स्कूल
रायपुर में सर्वाधिक 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और शुरू किए जा रहे हैं। ये स्कूल मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मंदिर-हासौद, समोदा, गोबरा-नावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़ियारी और बीरगांव में खुलेंगे।
दूसरे जिलों में यहां बनेंगे नए स्कूल
1.बिलासपुर – लाल बहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल और तिलकनगर।
2.कोरबा – पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान, कोरबी और बालको।
3.कोरिया – नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुण्ठपुर और केलहारी।
4.कोण्डागांव – मरदापाल, कोण्डागांव और कोनगुड़।
5.कांकेर – सरोना।
6.कबीरधाम – कचहरी पारा कवर्धा।
7.बलौदा बाजार – सरसींवा, सुहेला, भंटगांव, लवन।
8.रायगढ़ – कोड़ातराई।
9.राजनांदगांव – साल्हेवारा।
10.धमतरी – गोकुलपुर और चर्रा (कुरूद)।
11.बीजापुर – कुटरू और मद्देड़।
12.बालोद – नयापारा राजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला।
13.बस्तर – करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावण्ड एवं नानगुर।
14.बेमेतरा – सिंघौरी, साजा, थान खम्हरिया और देवारबीजा।
15.बलरामपुर – रामचंद्रपुर, डौरा एवं चलगली।
हिंदी माध्यम से पढ़ाई भी जारी रहेगी
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, इन विद्यालयों में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी। हिन्दी माध्यम के शिक्षकों का पहले से स्वीकृत सेटअप भी पहले की तरह बना रहेगा। हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु निश्चित संख्या निर्धारित नहीं की गई है। विद्यालय अपनी आवश्यकता एवं क्षमता अनुसार प्रवेश दे सकेंगे। विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार दो पालियों में किए जा सकेंगे। राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय भी संचालित है।


Career
छत्तीसगढ़ : रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में कल से शुरू होंगे ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम


रायपुर : छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू होंगे। इन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण आज से किया जा रहा है।
RO-NO-12059/77
बता दें कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर हो रही हैं, आज से इन परीक्षाओं के लिए संबंधित कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका ले छात्र सकेंगे।


Career
छत्तीसगढ़ : PRSU से BA-LLB करने का सोच रहें छात्र ध्यान दे ; रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए कम की 20 सीटें


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से BA-LLB करने की प्लानिंग करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। PRSU में BA-LLB की सीटें इस साल के सत्र से कम की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 20 सीटें कम करने का फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय में मात्र 60 सीटें रह जाएंगे, इन 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग होगी।
RO-NO-12059/77
गौरतलब है की, काउंसिल ऑफ इंडिया को PRSU ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सामने आया कि बिना बार काउंसिल को बताए यूनिवर्सिटी ने LLB की सीटें बढ़ा दी थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस साल BA-LLB की सीट की संख्या कम करने का फैसला लिया है।


-
Special News5 days ago
777 Charlie Review : कलयुग के ‘धर्मराज’ की रुला देने वाली कहानी ; श्वान और इंसान के बीच अनोखा रिश्ता समझाएगा ये फिल्म ; देखिए ट्रेलर
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG में 125 नए कोरोना के मामले मिले, 64 हुए ठीक, एक्टिव केस 757 ; रायपुर में 207 सक्रिय ; देखिए जिलेवार आंकड़ा
-
क्राइम5 days ago
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या ; हमलावरों ने जारी किए वीडियो, उदयपुर में तनाव ; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
-
क्राइम3 days ago
CG BREAKING : दुर्ग जिले में परिवार के 4 लोगों की मौत ; पिता ने दो बच्चे और पत्नी की हत्या कर खुद को लगाया फांसी
-
Country News Today Exclusive3 days ago
दिल्ली : मोतीलाल नेहरू कॉलेज के Enactus ने प्रोजेक्ट DESI के तहत, 1200 से ज्यादा श्वानों का नसबंदी और टीकाकरण कराया ; पढ़िए CNT के साथ उनकी खाश बातचीत
-
देश-विदेश4 days ago
BIG BREAKING : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM और MLC पद से किया इस्तीफा का एलान ; विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
Alia Bhatt Pregnant News : आलिया भट्ट और रणबीर बनने वाले है मम्मी-पापा, हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीर
-
CORONA VIRUS5 days ago
Covid Update : भारत में कोरोना मामलों में 30.9% गिरावट, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस वार्ड ; 27 मौत