Sunday, December 3, 2023

छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस बड़ी कामयाबी, मंत्रालय और पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार, मंत्री-विधायक और अफसरों से पहुंच का दिखाता था रुतबा

दुर्ग : छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे एक ठग को गिरफ्तार किया हैं जो अपनी पहुंच का झांसा देकर नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख से अधिक वसूली कर डाली। – Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे एक ठग को गिरफ्तार किया हैं जो अपनी पहुंच का झांसा देकर नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख से अधिक वसूली कर डाली।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने ऐसे ठग को गिरफ्तार किया हैं। जो नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को चूना लगाने का काम करता था। आरोपी ने अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लोगो से 20 लाख रुपए ठगे थे।

आरोपी अपनी पहुंच का देता था झांसा

दुर्ग पुलिस ने आरोपी भीमराज साहू (39) को गिरफ्तार कर लिया हैं। वह भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी करता हैं। लेकिन बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करता था। बड़े ही शातिर अंदाज वो अपनी पहुंच मंत्री, विधायक और आला अधिकारियों तक होने का विश्वास दिलाता था। अपनी पहुंच के दम पर वो मंत्रालय से लेकर पुलिस व अन्य विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देता था। नौकरी लगवाने के नाम पर वो लोगों से मोटी रकम को वसूल करता था। हर तरह की नौकरी लगवाने के नाम की रेट लिस्ट भी रखता था। ऐसा करके आरोपी ने 14 लोगो से अभी तक 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम की धोखाधड़ी करके ठगी कर चुका हैं।

पुलिस आरक्षक के भर्ती के लिए 3 लाख 10 हजार रुपए

मंत्रालय में डाटा ऑपरेटर के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए

पटवारी पद के लिए 4 लाख रुपए

जेल प्रहरी के लिए 2 लाख रुपए

जिला अस्पताल वार्ड बॉय के लिए पचास हजार रुपए

चपरासी पद के लिए 1 लाख रुपए

BSP गेट पास बनाने के लिए 5 हजार रुपए

आखिर कैसे खुला ठग का राज

जब अलग-अलग विभागों में बेरोजगार लोगो की नौकरियां नहीं मिली। उसके बाद सभी ने अपनी रकम मांगनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी भीमराज साहू ने SBI बैंक का कोरा चेक देकर फिर से झांसे में लेने की कोशिश की। इस बार लोग उसके झांसे में नहीं आए। सभी पीड़ितों ने मिलकर आरोपी के खिलाफ नंदिनी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पूरे मामले पर नंदिनी थाना प्रभारी लक्ष्मण कमेटी ने बताया कि आरोपी भोजराम साहू लोगो से अपनी ऊंची पहुंच का झांसा देकर मोटी रकम वसूल करता था।अभी तक आरोपी ने 14 लोगो से 20 लाख रुपए ठग चुका हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang