रायपुर : मशहूर संगीतकार कल्याण सेन का निधन हो गया है। कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
कल्याण सेन चर्चित संगीतकार और संगीत शिक्षक अरुण कुमार सेन और अनीता सेन के बेटे थे।
असह्य दुःखद सम्वाद मिला कि मेरे बड़े भाई आदरणीय कल्याण सेन जी का आज प्रातःकाल 5 बजे निधन हुआ । वे कोरोना से पीड़ित थे । प्रभु उनकी आत्मा को सदगति दें यही अशेष प्रार्थना ।
Posted by Shekhar Sen on Tuesday, April 6, 2021
कल्याण सेन के छोटे भाई शेखर सेन सोशल मीडिया पर पोस्ट उनके निधन की सूचना दी है। शेखर सेन के मुताबिक बुधवार सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है।