Wednesday, March 22, 2023

छत्तीसगढ़ : वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी 2022 तक 18 साल होना अनिवार्य, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर : प्रदेश में आज से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू होगा। दोपहर साढ़े 12 बजे से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू होगा। वैक्सीनशन के लिए 1 जनवरी 2022 तक 18 साल होना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के लिए आदेश जारी किया है।

टीकाकरण के लिए रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं। जिले के सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ वैक्सीन दिए जाएंगे। नगर निगमों के लिए 23-23 सौ वैक्सीन। बिरगांव में एक केंद्र और सभी विकासखंड में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के टीकाकरण की शुरूआत भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 1 मई से हो रही है। टीके की कम आपूर्ति को देखते हुए प्रदेश में इस आयु वर्ग में सबसे पहले अंत्योदय राशन कॉर्डधारी परिवारों के पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। आपूर्ति बढ़ने पर बीपीएल राशन कॉर्डधारी और उसके बाद एपीएल राशन कॉर्डधारी परिवारों को टीके लगेंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang