Wednesday, March 22, 2023

छत्तीसगढ़ : भिलाई स्टील प्लांट के फर्नेस-8 महामाया ने दूसरे फर्नेस से पहले टार्गेट किया पूरा ; बनाया नया रिकॉर्ड

भिलाई : बीएसपी के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 26 अप्रैल की द्वितीय पाली में 7 मिलियन टन संचयी उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड सेल की अन्य सभी फर्नेंसों से ज्यादा प्रोडक्शन के साथ बना है। यह प्रोडक्शन 141 दिन में ही पूरा कर लिया गया। महामाया में प्रतिदिन 7093 टन हाॅट मेटल का औसत उत्पादन रहा। बीएसपी ने 7 मिलियन टन उत्पादन सेल के इस्को, बर्नपुर से 9 महीने 15 दिन पहले हासिल किया और राउरकेला स्टील प्लांट से 5 महीने 13 दिन पहले कीर्तिमान बनाया।

इससे पहले भी ब्लॉस्ट फर्नेंस 8 में बनता रहा है रिकॉर्ड
इसके पहले सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 6 दिसम्बर 2020 की द्वितीय पाली में 6 मिलियन टन उत्पादन किया था। वह भी एक रिकॉर्ड रहा। 9 जुलाई 2020 को सबसे तेज 5 मिलियन टन संचयी उत्पादन किया गया। इसके बाद से ही फर्नेस-8 सेल का प्रथम ब्लास्ट फर्नेस बन गया। 149 दिनों में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 4 मिलियन टन से 5 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang