Career
छत्तीसगढ़ : दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी,एक कक्षा में होंगे आधे बच्चे, बिना मास्क के प्रवेश नहीं; क्लास रूम के बाहर करनी होगी सेनिटाइजर की व्यवस्था


रायपुर : दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मंडल ने स्कूल प्रबंधनों से कहा है कि एक कक्षा में उसकी क्षमता के आधे बच्चे ही परीक्षा देंगे। यानी हर छात्र की दूरी एक-दूसरे से 3 फीट से ज्यादा रहेगी। परीक्षा के पहले हर बार कमरे को सेनिटाइज किया जाएगा।
माशिमं की ओर से 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 3 मई से शुरू की जा रही है। इसके लिए समय सारिणी पहले ही जारी हो चुकी है। दसवीं-बारहवीं में हजारों छात्र शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सभी जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे इसलिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। छात्रों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। छात्रों के साथ ही परीक्षा काम में जुटे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सभी स्कूलों के प्रवेश द्वार और क्लास रूम के बाहर सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।
कोरोना की वजह से पहली बार यह व्यवस्था बनाई गई है नियमित छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहा है परीक्षा भी उसी स्कूल में ही देगा। बोर्ड परीक्षा में हर बार सेंटर अलग होते थे। जो छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई करता था उसे दूसरे स्कूल में जाकर पेपर देने होते थे।
लेकिन दशकों पुराना नियम इस बार बदल दिया गया है। स्कूलों में परीक्षा के दौरान प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन सरकारी स्कूलों के प्राचार्य या व्याख्याताओं को अपने स्कूल का केंद्राध्यक्ष नियुक्त कर सकते हैं। केवल इस बात का ख्याल रखना है कि जिसे केंद्राध्यक्ष बनाया जा रहा है उनकी कोई संतान उसी स्कूल में परीक्षा न दे रहे हों।
संक्रमित छात्रों को पीपीई किट पहनाकर बिठाएंगे
परीक्षा के दौरान कोई छात्र कोरोना संक्रमित है और वो परीक्षा केंद्र तक आ सकता है तो उसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। ऐसे छात्रों को अलग कमरे में बिठाया जाएगा। उन्हें पीपीई किट पहनकर आना अनिवार्य होगा। इसके अलावा परीक्षा देने से पहले सभी छात्रों के शरीर के तापमान की भी जांच की जाएगी। परीक्षा के दौरान अनुचित सामग्रियों का प्रयोग न हो इसलिए पुलिस की व्यवस्था भी रहेगी।
मंडल के अफसरों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसलिए परीक्षा में शामिल सभी छात्रों और संबंधित लोगों को इसका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। परीक्षा केंद्रों में किसी भी तरह की लापरवाही की जाती है तो वहां के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई भी की जाएगी।



Career
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन


रायपुर : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के जनसंचार एवं समाजकार्य विभाग द्वारा आज तिरंगा यात्रा व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली उपस्थित रहे। उन्होंने अपने आतिथ्य उदबोधन में आजादी के 75 वें वर्ष के सफर को अत्यंत ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को संप्रेषित किया। साथ ही पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उपलब्ध अवसरों से, विद्यार्थियों को देशसेवा के मार्ग की संभावनाओं पर चर्चा की।
डॉ. अली ने कहा कि देश में इस 75वें वर्ष की आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हमारा विभाग भी इस महोत्सव को अकादमी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वर्षभर आयोजित करता रहेगा। जिससे विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों में सक्रिय भागीदारी पैदा हो सके।
इस कार्यक्रम में विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र मोहंती भी उपस्थिति रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य के द्वारा वर्तमान युवा पीढ़ी को राष्ट्र सेवा हेतु नए प्रतिमान से रूबरू करवाया गया।
कार्यक्रम में शोधार्थियों एवं विद्यर्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसमें शोधार्थी गायत्री सिंह ने अम्बेडकर की पत्रकारिता एवं रीतुलता तारक ने छत्तीसगढ़ी की पत्रकारिता का भारत की आजादी में योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बीएजेएमसी के छात्र आलोक कुमार ने, एमएएमसी के पीयूष शर्मा, रेणुका, सौरभ ने देशभक्ति गीतों एवं कविताओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राष्ट्र ज्ञान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई जिसमें अनेक विद्यर्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें “हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा” “भारतमाता की जय ” जैसे नारों से सम्पूर्ण विश्विद्यालय गूँज उठा। कार्यक्रम संचालन जनसंचार विभाग के विद्यार्थी बृजेश तिवारी एवं दामिनी साहू ने किया।
इस अवसर काफी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अतिथि प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Career
छत्तीसगढ़ के इस नवोदय विद्यालय में हुआ कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा छात्र और स्टाफ पॉजिटिव, मचा हड़कंप


महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरायपाली केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ कोरोना के 56 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार इन संक्रमितों में 2 स्टाफ के साथ 54 स्टूडेंट्स हैं। सोमवार को जिले में कुल 35 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जिसमें 20 से अधिक संक्रमित मरीज इसी विद्यालय से मिले थे।
इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मचा है। सभी संक्रमित बच्चों को स्कूल में ही आईसोलेट किया गया है। वहीं अब प्रशासन ने एतिहात के तौर पर स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
इधर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए तीन डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया है। डॉक्टरों की टीम छात्रों की देखभाल और आवश्यक दवाइयों देकर उपचार कर रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने अन्य सभी बच्चों को जो कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं, उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके घर वापस भेजने के निर्देश जारी किया है।
स्कूल परिसर में कोरोना जांच शिविर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को स्कूल परिसर में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया। जहां एक साथ बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हुई। स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत रहाटे ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ बच्चे संक्रमित पाए गए, जिसके बाद सोमवार से लगातार सभी की जांच कराई गई, जिसमें 56 संक्रमित मिले हैं। जिनका उपचार चल रहा है और सभी एहतियात बरत रहे हैं।
250 से ज्यादा लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय महासमुंद में 273 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 56 संक्रमितों की पुष्टि मंगलवार को 4 बजे तक हो पाई है। स्कूल परिसर में एक साथ कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने से स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और सोमवार के बाद मंगलवार को भी स्कूल के सभी स्टूडेंट्स व शिक्षकों व अन्य स्टाफ की कोरोना जांच की गई। अभी तक स्कूल के किचन में कार्य करने वाले और एक वार्डन के संक्रमित होने की जानकारी मिली है और बाकी सभी बच्चे हैं।


Career
प्रेरणा देने वाली कहानी : दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर दृष्टिहीन छात्रा यवनिका बनी हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की टॉपर ; बेटी की पढ़ाई के लिए मां ने…


रायपुर : मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता , हौंसलों से उड़ान होती है। ये कविता हम हमेशा ही सुनते आए हैं, लेकिन इसे चरितार्थ करके दिखाया है दिल्ली की रहने वाली एक दृष्टिहीन छात्रा यवनिका ने। यवनिका रायपुर के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी (आनर्स) 2021 बैच की टापर हैं और इन्होंने प्रोफेशनल एथिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यवनिका को ये गोल्ड मेडल यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में चीफ जस्टिस आफ इंडिया की मौजूदगी में प्रदान किया गया।
यवनिका दृष्टिहीन छात्रा हैं, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी अपनी कमजोरी नहीं समझा, बल्कि उनके हौंसले उन्हें उड़ान भरने के लिए लगातार प्रेरित करते रहे। दिल्ली की रहने वाली यवनिका के पिता भारतीय रेल सेवा में अधिकारी हैं तथा मां स्पेशल एजुकेटर के तौर पर काम कर रही थीं। यवनिका ने फैसला लिया कि वो लॉ की पढ़ाई करेंगी। यवनिका ने रायपुर के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। यवनिका को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उनकी मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी और यवनिका के साथ ही रायपुर में पांच वर्ष तक रहीं।
अपने मंजिल को पाने मे यवनिका ने अपनी पूरी जान लगा दी और आखिरकार वो इसमें कामयाब भी हुईं। इतना ही नहीं यवनिका ने खुद के लिए नई मंजिल तय की है और इसे पाने के लिए वो नेशनल ला कालेज बंगलौर में एलएलएम कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई भी कर रही हैं। यवनिका का कहना है कि रायपुर की पांच साल की जर्नी में कालेज, फैकल्टी और साथी स्टूडेंट्स ने उसका बहुत सपोर्ट किया जिसके लिए वो हमेशा उनका आभारी रहेगी।
यवनिका का कहना है कि माता पिता धरती पर भगवान का रूप हैं और उनका आशीर्वाद है तो जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाना नामुमकिन नहीं है। यवनिका ने हमेशा ही अपनी मेहनत और काबीलियत पर भरोसा रखा और अपने लक्ष्य को हासिल किया। यवनिका के जुझारू पन के सम्मान में उसे गोल्ड मेडल देते वक्त जीफ जस्टिस श्री एन वी रमणा तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल समेत सभी अतिथि अपनी जगह पर खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाया।


-
Special News6 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
दुखद6 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
Career4 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
ज्योतिष4 days ago
राशिफल 9 अगस्त : आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान, जानिए मेष से लेकर मीन राशि का हाल
-
राज्य एवं शहर4 days ago
छत्तीसगढ़ : स्वाइन फ्लू से 4 साल की बच्ची की मौत, फेफड़ों ने काम करना कर दिया था बंद ; जानिए लक्षण
-
राजनीति4 days ago
बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने अरुण साव ; राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी