रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने प्रमोशन आदेश जारी किया है। भारतीय पुलिस सेवा के 2010 आवंटन वर्ष के कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। लिस्ट में अभिषेक मीणा, सदानन्द कुमार, गिरजाशंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल काटवानी, अरविन्द कुजूर और शंकर लाल बघेल के नाम शामिल हैं।
राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 2005 आवंटन वर्ष के अधिकारी शेख आरिफ हुसैन को आवंटन वर्ष से 18 वर्ष की सेवा दिनांक 01.01.2023 को पूर्ण करने पर भा०पु०से० वेतन नियम, 2016 के नियम-3 के अंतर्गत, उक्त तिथि अर्थात दिनांक 01.01.2023 से सेवा के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर वेतनमान मैट्रिक्स स्तर-14 रुपये 01,44,200-02,18,200 में पदोन्नति प्रदान किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, राज्य शासन एतद्द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 2010 आवंटन वर्ष के कई अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 13 वर्ष की सेवा दिनांक 01.01.2023 को पूर्ण करने पर, भारतीय पुलिस सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-3 के अंतर्गत, उक्त तिथि अर्थात् दिनांक 01.01.2023 से सेवा के चयन श्रेणी वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर-13 रूपये 1,23,100-02,15,900/- प्रदान किया गया है।