CORONA VIRUS
BREAKING : देश में मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ चौथे नम्बर पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया रिपोर्ट


रायपुर : देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से मौत का आंकड़ा पेश किया। देश में मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। वहीं छत्तीसगढ़ चौथे नंबर पर आ गया है। देश में 86% मौत केवल 6 राज्यों में है।
RO-NO-12027/80
इससे पहले छत्तीसगढ़ छठवें नंबर पर था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना केस मिलने के आंकड़े भी पेश किए। पिछले 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेश किया है। बताया कि देश के 6 राज्यों में 84% कोरोना के केस ज़्यादा है।

212 deaths reported in the last 24 hours.
Six States account for 85.85% of the new deaths. pic.twitter.com/D3OFBVIpu7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 22, 2021
स्वास्थ्य मंत्रायल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना केस मिलने के मामले में फिलहाल छत्तीसगढ़ में राहत है। छत्तीसगढ़ छठवें नंबर से बाहर हो गया है। इससे पहले 6वें नंबर पर आ गया था। वहीं मौत के मामले के साथ-साथ संक्रमित मरीज मिलने के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।
Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat and Madhya Pradesh account for 80.5% of the daily new COVID19 cases (46,951).
84.49% of new cases are reported from 6 states.https://t.co/ifCjsIifmK pic.twitter.com/Qmz7x9zED2
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 22, 2021
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 24 हजार 153 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 11 हजार 761 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 8442 हो गई है।



CORONA VIRUS
भारत में कोरोना मामलों में 16.5% बढ़ोतरी, बीते दिन 1,829 नए केस मिले, 33 लोगों ने गवाई जान


कोरोना की वैक्सीन भी तेजी के साथ लगाई जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों वैक्सीन लगाई गई है. वहीं अब तक कुल 1,91,65,00,770 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
RO-NO-12027/80
दिल्ली में कम हो रहे हैं केस

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत रही.सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,01,128 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,198 हो गई. एक दिन पहले कुल 11,731 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी. पिछले दो दिनों में रोजाना के मामलों में कमी आई है.
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में 4 नए कोरोना मरीज आए सामने, 2 रिकवरी ; एक्टिव केस 21 ; 22 जिले कोरोना फ्री ; 24 जिलों में कोई नया मामला नहीं


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 4 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12027/80
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.09% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 218 सैंपलों की जांच में से 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 04 जिला से 04 कोरोना संक्रमित पाए गए। 24 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 22 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं। 06 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 341 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 2 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/jBjDA23CL2
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 17, 2022


CORONA VIRUS
भारत में कोरोना के आज आए 1569 नए केस, कल के मुकाबले कुल मामलों में 28% की कमी ; 19 लोगों की मौत


National Desk : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1569 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43124879 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में वायरस से मरनों वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 260 हो गई है.
RO-NO-12027/80
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़ें

देश में अब तक कुल 4,25,84,710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 191.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


-
खेल7 days ago
छत्तीसगढ़ की 2 सीनियर क्रिकेट टीम 3 अभ्यास मैच खेलने के लिए उत्तराखंड और पंजाब रवाना ; शशांक और संजीत को मिली कमान ; देखिए सूची
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार पुलिस विभाग में 18 पुलिसकर्मी का हुआ तबादला ; देखिए लिस्ट
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 7 हुए ठीक ; सक्रिय केस 33 ; 16 जिले संक्रमण मुक्त
-
देश-विदेश7 days ago
गुजरात में राहुल गांधी ने की छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तारीफ, कहा – गरीब बच्चे भी सीख रहे इंग्लिश ; देखिए वीडियो
-
क्राइम7 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में पति ने अननेचुरल रेप के बाद पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट ; 10 दिन पहले हुआ था प्रेम विवाह ; आरोपी गिरफ्तार
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
बिलासा छॉलीवुड अवार्ड 2022 : छत्तीसगढ़ी सुपर हिट गीत ‘मोहिनी’ को मिला बेस्ट एल्बम अवार्ड ; मोनिका वर्मा और तोशांत कुमार ने दिया है आवाज
-
देश-विदेश7 days ago
राजद्रोह के कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक ; केस में बंद हैं 13 हजार लोग, फैसले से कैसे होगी राहत ; पढ़ें 5 बड़ी बातें
-
Special News7 days ago
कौशल्या मातृत्व योजना : द्वितीय संतान बालिका होने पर छत्तीसगढ़ सरकार दे रही 5 हजार रूपए की सहायता ; ऐसे करें आवेदन