26 तक सबकुछ बंद, कल सुबह 6 बजे से आदेश प्रभावी
कलेक्टर ने स्पष्ट किया अभी दुकानें नहीं खुलेंगी, सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक सामान मिलेगा
दुर्ग : कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कुछ रियायतों के साथ तीसरी बार लॉकडाउन में 26 अप्रैल तक की बढ़ोतरी कर दी है। 19 अप्रैल सुबह 6 बजे से यह आदेश प्रभावशील होगा। शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक किराना, सब्जी सहित सभी दुकानें पहले की तरह बंद रहेगी, लेकिन लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने स्ट्रीट वेंडर्स को गली-मोहल्लों में घूमकर समान बेचने पर छूट दी गई है।
इसके तहत सब्जी, चावल, दाल, आटा, तेल, नमक जैसे सामान ठेले पर ही मिलेगा। इसके लिए सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके अलावा दूध बेचने के लिए शाम के समय में आधा घंटे की और रियायत दी है। इस दौरान विक्रेता व क्रेता दोनों को मॉस्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। इस नियम का उल्लंघन करने पर सामान सहित ठेला जप्त किया जाएगा।
दूध दुकान नहीं खुलेंगे सामने ही बेच सकते हैं
इस बार मिल्क पार्लर के सामने दूध बेचा जा सकता है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाकर दूध बांटा जा सकता है। पार्लर खोलना नहीं है। सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 5 से शाम 6.30 बजे तक ही दूध बेच सकते हैं। यही समय घर में जाकर दूध वितरण करने वालों को रहेगा। पैट शॉप व एक्वेरियम पशु चारा के लिए इसी समय तक खुलेंगे।
मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही बैंक में लेनदेन
लॉकडाउन की अवधि में बैंकों को केवल एटीएम रिफिलिंग के लिए खोलने की अनुमति होगी। इस दौरान आम लोगों को लेनदेन के लिए बैंक जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल मेडिकल इमरजेंसी में लोग पैसा निकालने बैंक जा सकते हैं। इस दौरान बैंक मैनेजरों को मेडिकल इमरजेंसी के लिए लेने-देन करने वाले से आवेदन लेना होगा।
गली में सामान बेचने वालों की भी निगरानी
जिला ने इस बार के आदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के माध्यम से फल, सब्जी समेत अन्य खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति दी है। इसके लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामान बिक्री कर सकते हैं। इस अवधि में वे लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे या नहीं। इसकी भी निगरानी की जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टीम बनेगी।
कंटेनमेंट जोन में प्रभारियों के जरिए सामान
जिले में प्रशासन ने 43 कंटेनमेंट जोन बनाएं हैं। इस जोन में पहले की भांति सख्ती होगी। यहां से लोग बाहर नहीं आएंगे। सुरक्षा बल का इंतजाम रहेगा। जरूरत की चीजों के लिए लोग वहां मौजूद अधिकारी के मोबाइल नंबर पर फोन कर समान मंगवा सकते हैं। कंटेनमेंट जोन मेंे प्रभारी नियुक्त कर रखे हैं।