Wednesday, April 17, 2024

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन होगा रायपुर में, सीएम भूपेश बघेल ने दी जानकारी

रायपुर। कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में होगा। जिसकी जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने दी और ट्वीटर पर बताया कि मुझे बताते हुए खुशी है कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में फरवरी माह में होगा। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल होगा। आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ANI से बातचीत में कहा कि हिमाचल से हमे अच्छे संकेत आ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वहां की जनता को कांग्रेस में भरोसा है। गुजरात में लोग भाजपा से नाराज हैं। महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। वहां के लोग अपने मुद्दों पर मतदान करेंगे।

स्टीयरिंग कमिटी की पहली बैठक हुई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार सचिव जयराम रमेश ने खड़गे के बारे में पूछे जाने पर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे न केवल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में, बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी विपक्षी दलों के साथ जुड़ेंगे.” उन्होंने कहा कि शनिवार शाम सोनिया गांधी के आवास पर हुई संसदीय रणनीति समूह की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के रूप में खड़गे के बने रहने पर कोई चर्चा नहीं हुई. इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया क्योंकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले रहे हैं और संसद का शीतकालीन सत्र मिस कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस पद के दावेदारों में पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं. आज खड़गे ने स्टीयरिंग कमिटी की पहली बैठक में कहा, मेरा मानना है कि पार्टी और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी का सबसे बड़ा हिस्सा है – “Organizational Accountability from top to bottom”. अगर कांग्रेस संगठन मजबूत होगा, जवाबदेह होगा, लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगा, तो ही हम चुनावी जीत हासिल कर देश के लोगों की सेवा कर पाएंगे.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang