Friday, March 29, 2024

छत्तीसगढ़ : अब 19 अप्रैल की सुबह तक राजधानी लॉक, लॉकडाउन लगने से पहले रायपुर के बाजारों में लोगों का लगा मेला

रायपुर : रायपुर के गुढ़ियारी इलाके से लगे रामनगर में शुक्रवार की शाम बाजार में हजारों की तादाद में लोग उमड़ पड़े। 10 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन गुढ़ियारी इलाके में ही बनाए गए हैं। शुक्रवार की शाम लॉकडाउन लागू होने से महज 60 मिनट पहले तक इस इलाके के बाजार में गजब की भीड़ दिखी। इस इलाके में आम आदमी बेहद हड़बड़ाया सा दिखा। 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक चलने वाले लॉकडाउन की वजह से दिन भर लोग सब्जी और किराना सामान खरीदते नजर आए, क्योंकि लॉकडाउन की अवधि में ये सभी दुकानें बंद रहेंगी। देखिए शहर के इलाकों की तस्वीरें।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर के कलेक्टर ने शहर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की दुकानों को बंद रखने को कहा गया है। किराना दुकान, सब्जी की दुकान, फल, फूल की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से साढ़े 6 बजे तक दूध की दुकानों के बाहर दूध मिल जाएगा, पर दुकानें नहीं खुलेंगी। सुबह इसी समय पर न्यूज पेपर भी बांटा जाएगा। दवा की दुकानों पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन दवा व्यापारियों से होम डिलीवरी करने को कहा गया है।

पेट्रोल नहीं मिलेगा, गैस मिलेगी
लॉकडाउन की अवधि में आम दिनों की तरह किसी को भी पेट्रोल नहीं मिलेगा। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी वाले, एम्बुलेंस, सरकारी वाहन, मिल्क वैन, गैस सिलेंडर वैन, दूसरे राज्यों से आ रही ऐसी गाड़ियां जो यहां बिना रुके दूसरे राज्य में चली जाएंगी, रायपुर के एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आने वाली अनुमति प्राप्त गाड़ियों, ID कार्ड वाले मीडिया कर्मी, परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट को प्रवेश पत्र दिखाने पर, ATM कैश वैन को ही फ्यूल दिया जाएगा। घरेलू गैस सप्लाई को बंद नहीं किया गया है। टेलीफोनिक या ऑनलाइन बुकिंग पर सिलेंडर की होम डिलीवरी होगी।

कोविड की जांच होगी, वैक्सीन भी लगेगी
अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, वैक्सीनेशन और जांच का काम जारी रहेगा। इन पर किसी तरह की रोक-टोक नहीं है। कोविड सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के परिवहन का काम होगा। कोविड-19 के टीकाकरण पंजीयन, कोविड-19 जांच और दूसरी किस्म की जांच के लिए पैथोलॉजी लैब वगैरह का संचालन होगा। लोग जरूरी मेडिकल दस्तावेज या आधार कार्ड लेकर कोविड-19 टीकाकरण, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब जा सकेंगे। मगर अनावश्यक घूमना प्रतिबंधित रहेगा।

मेडिकल इमरजेंसी हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क
रायपुर में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुंदन सिंह 86760-56184, शिवेंद्र सिंह 98930-61946। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए ए.ओ. लॉरी 94063-46840, डी.के. सिंह 88397-78979, शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक सी.एल शर्मा 98279-58846, लोकेश वर्मा 99774-51981 से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा होमआइसोलेशन के दौरान किसी भी सहायता के लिए रायपुर के कंट्रोल रूम का फोन नं 75661-00284, 75661-00283 और 75661-00285 पर बात की जा सकती है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang