दुर्ग : NSUI जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरलीन सिंह के नेतृत्व मे हेमचंद यादव विश्विद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर, दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग प्रमुख महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ के साथ मिलकर कुलपति महोदया से मांग की गई और ये बताया गया की जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो एग्जाम भी ऑनलाइन कराई जाए तथा इस कोविड महामारी में छात्रों की स्वास्थ्य को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे प्रमुख रूप से अतुल श्रीवास्तव, आदित्य नारंग, गोपाल कुमार, अमन दीप,संदीप सव ,गुरमुख सिंह, रौनक भाटिया, पलाश लिमेश,फतेह सिंह, सौरभ कुमार, राहुल,शेख फिरोज, तुषार, बीलाल, मासूम, वरुण, अनमोल, सतीश, टिग्गा, रोहन आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।