Friday, April 19, 2024

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय सेवा योजना अध्ययनशाला इकाई का कोरोना काल में आगामी गतिविधियों पर ऑनलाइन चर्चा

रायपुर : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर अध्ययनशाला इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल. एस. गजपाल के मार्गदर्शन में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से सभी स्वयंसेवकों का कोरोना काल की स्थिति पर क्या भूमिका होना चाहिए व आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

ऑनलाइन परिचर्चा में अध्ययनशाला के 32 स्वयंसेवक उपस्थित थे, जिसमें सभी ने अपनी – अपनी गतिविधियों को ऑनलाइन के माध्यम से साझा किया और बताया कि वह अपने आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय स्वयंसेवक के रूप में अपना परिचय दे रहे है, जैसे कि अभी वर्तमान परिस्थिति में कोरोना काल पर सभी स्वयंसेवकों ने कोविड टीकाकरण सेंटर में सहयोग प्रदान कर जागरूक लाने की कोशिश किया जा रहा है।

साथ ही साथ मास्क व सैनिटाइजर वितरण, गांव के सरपंच व पंच के साथ मिलकर जागरूकता अभियान में योगदान, गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना, बच्चों को पेंटिंग सखाना, मुख बाधित बच्चों को वीडियो के माध्यम से सिखाने का प्रयत्न करना एवं सेल्फ डिफेंस की जानकारी देना।

वेस्ट चीजों से उपयोगी वस्तु बनाना बच्चों को सुरक्षित व दूरी बनाना सिखाना, होम कोरेनटाइन के लोगों के लिए राशन व दवाई के माध्यम से मदद करने का प्रयास, जरूरतमंदों को रक्तदान जैसी सहायता, वृक्षा रोपण, पशु – पक्षियों के संरक्षण के लिए गर्मी के दिनों में दाना – पानी की व्यवस्था में छोटी से प्रयास करना जिससे लुप्त प्रजातियों को बचा सके।

ऑनलाइन आगामी गतिविधियों में अपनी विचारों को साझा करने के लिए वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रतीक साहेब गुप्ता, दीपक साहू, फलेंद्र साहू, सुमित पटेल, अमरदास, मंदाकिनी सिदार, कामिनी सिदार, नेहा तिर्की, सुचिता सिंह, अभिषेक, आदित्य, आकाश, अखिलेश, अविनाश, अविरल दीया, हिरेंद्र, जयप्रकाश, ज्योति वर्मा, कविता वर्मा, माला पटेल, परमिंदर, प्रशांत, प्रतिभा, सरिता, शशि कला, श्रद्धा, खोमेश, टेमन, विकास, यामिनी, योगेश्वर, टकेश्वर, कार्यक्रम में उपस्थित थे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang