CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ : रायपुर वालों के लिए काम की खबर : हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुला सकेंगे कोरोना मरीज, इमरजेंसी होने पर अस्पताल में कराएंगे भर्ती


सैंकड़ों अफसरों की रायपुर कलेक्टर ने लगाई ड्यूटी
RO-NO-12027/80
शिकायतों का निवारण या मदद पहुंचाने का दिया जिम्मा

रायपुर : रायपुर शहर में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने कई अफसरों की ड्यूटी लगाई है। अगर एंबुलेंस की जरूरत पड़े या होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को फौरन अस्पताल पहुंचाना हो तो इन्हीं अफसरों को लोगों की मदद का जिम्मा दिया गया है। शनिवार को प्रशासन ने आम लोगों के लिए इनके नंबर जारी किए। इन पर कॉल करके लोग जरूरी सलाह या मदद ले पाएंगे।
हॉस्पिटल या कोविड केयर सेंटर के लिए
रायपुर के कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी जिला पंचायत के CEO ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें कोविड केयर हॉस्पिटल जाना हो उनके लिए हमने कुछ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। ऐसे मरीज जिनके होम आइसोलेशन का आवेदन रिजेक्ट हो जाए वो भी इनसे संपर्क कर मदद ले सकते हैं। सुबह 9 बजे से 3 बजे की पाली में सहायक नोडल अधिकारी एस, जोसेफ, मो.न. 98261-23957 और रोजगार अधिकारी केदार पटेल मो.नं. 94255-02970 जिम्मा संभालेंगे। दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे की पाली में सहायक नोडल अधिकारी अरूण शर्मा, 98930-88590, अमय त्रिपाठी 83493-89246, हितेश दीवान, 99268-20429 से संपर्क किया जा सकता है।
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को आपात स्थिति में हॉस्पीटल पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था के लिए कोऑर्डिनेट करना हो तो ए.ओ. लॉरी, उप संचालक रोजगार, 94063-46840, डी.के. सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन विभाग 88397-78979, सी.एल. शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी साक्षर भारत 98279-58846, कुन्दन सिंग डी.पी.एम., एन.आर.एल.एम जिला पंचायत से 86760-56184 नंबर पर बात की जा सकेगी।
एम्बुलेंस के लिए
सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुंदन सिंह 86760-56184, शिवेंद्र सिंह 98930-61946। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए ए.ओ. लॉरी 94063-46840, डी.के. सिंह 88397-78979, शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक सी.एल शर्मा 98279-58846, लोकेश वर्मा 99774-51981 से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी सहायता के लिए रायपुर के कंट्रोल रूम का फोन नं 75661-00284, 75661-00283 और 75661-00285 पर बात की जा सकती है।



CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में कुल 9 नए कोरोना मरीज़ मिले, एक्टिव केस बढ़कर हुए 44 ; 16 जिले संक्रमण फ्री : देखिए


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 9 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12027/80
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.82% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 1 हजार 093 सैंपलों की जांच में से 9 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 03 जिला से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 25 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 16 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं तथा 12 जिलों में 01 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 379 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 301 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/0Zbt54z2Io
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 22, 2022


CORONA VIRUS
भारत में कोरोना के डेली मामलों में गिरावट ; 24 घंटों में 2,226 नए केस दर्ज, 2202 लोग हुए ठीक ; 65 मौतें


पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 2202 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,25,97,003 हो गई है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 4,42,681 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 84.67 करोड़ 84,67,97,414 तक पहुंच गया है.
RO-NO-12027/80
बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है


CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 3 नए मामले मिले, 1 रिकवर ; एक्टिव केस 36 ; 16 जिले कोरोना फ्री ; 26 जिलों में कोई नया केस नहीं


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 3 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12027/80
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.11% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 2 हजार 617 सैंपलों की जांच में से 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 02 जिला से 03 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 26 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 16 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं तथा 12 जिलों में 01 से 13 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 370 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 300 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 36 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 1 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/p73nT87nfH
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 21, 2022


-
आस्था7 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
Special News4 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
क्राइम5 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
राजनीति7 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ में घायल होते-होते बचा BSP कर्मी का परिवार : सेक्टर -1 में गिर गई घर की छत, जर्जर मकानों में प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीज मिले, 4 हुए ठीक ; सक्रिय मामले 19 ; केवल 7 जिलों में एक्टिव केस