देश-विदेश
छत्तीसगढ़ : रायपुर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा : मुंबई-दिल्ली और सूरत जैसे 8 रूट की स्पेशल ट्रेन अब जून के अंत तक चलेंगी


रायपुर : रायपुर से मुंबई, भुवनेश्वर, हावड़ा, पूरी, सूरत, तिरुनेल्वेली, विशाखापट्टनम और दिल्ली रूट में जाने-आने वाली 8 जोड़ी स्पेशल यानी 16 ट्रेनें अब जून के अंत तक चलेंगी। इन गाड़ियों को अप्रैल तक चलाने का निर्णय हुआ था। यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन दो महीने और बढ़ाने का फैसला किया गया।
RO-NO-12059/77
स्पेशल ट्रेनों में अब जून के अंतिम सप्ताह तक रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सभी प्रमुख रुटों पर नियमित ट्रेनें चलाने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इस वजह से पूजा स्पेशल और स्पेशल के नाम से चलायी जा रही गाड़ियों का फेरा बढ़ाया गया है। सभी ट्रेनें जिस समय में चल रही हैं, उसी टाइम टेबल के अनुसार बढ़ी हुई तारीखों में चलायी जाएंगी। रेलवे अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्पेशल ट्रेनों के फेेरे को बढ़ाया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। हालांकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यात्रियों को विशेष दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य किया गया है।



CORONA VIRUS
देश में कोरोना केसों में 45.4 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 17,073 नए मामले ; 21 लोगों की मौत


वर्तमान में देश में एक्टिव केस 94420 हैं. पिछले 24 घंटे में 15208 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42787606 हो गई है. बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए थे.
RO-NO-12059/77
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,493 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गयी और पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,905 पर पहुंच गई. पांचों मरीजों की मौत मुंबई में हुई.
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आईसीएमआर के पोर्टल में तकनीकी खामी के कारण जिन मामलों का मिलान नहीं हो सका, उन्हें भी रविवार की तालिका में जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,608 है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,90,153 हो गयी है.


खेल
Ranji Trophy Final : मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, 41 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल, जीता पहला खिताब


बेंगलुरु : मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। आखिरी दिन मुंबई ने एमपी के सामने जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 29.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश की इस जीत के हीरो यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार रहे जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ टीम को बढ़त दिलाई थी। एमपी ने इस खिताब के साथ 67 साल का सूखा खत्म किया है।
RO-NO-12059/77
मध्य प्रदेश पहली बार बनी चैंपियन
मध्य प्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफ चैंपियन बनी है। इससे पहले होल्कर टीम ने 1945-46 में पहली बार खिताब जीता था, जबकि 1947-48, 1950-51 और 1952-53 में भी खिताब अपने नाम किया था। मध्य प्रदेश के नाम यह पहला खिताब है।
बात मुकाबले की करें तो मुंबई की पहली पारी में सरफराज खान के शतक के दम पर 374 रन बनाए थे। वहीं एमपी ने पहली पारी में 536 रन बोर्ड पर लगाकर 162 रनों की लीड हासिल कर मैच पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया था। मध्य प्रदेश के लिए यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने शतक जड़े थे।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद मुंबई की टीम टूट सी गई थी, नियमों के अनुसार अगर 5वें दिन तक फाइनल मैच का रिजल्ट नहीं निकलता तो पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है।
दूसरी पारी में मुंबई की पूरी टीम तेजी से रन बनाने के प्रयास में 269 रनों पर ही ढेर हो गई। कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट लेकर मुंबई की कमर ही तोड़ दी।
108 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा एमपी ने 30वें ओवर की एक गेंद रहते ही कर लिया। हिमांशू ने इस दौरान 37 तो शुभम और पाटीदार ने 30-30 रन की पारी खेली। पाटीदार ने विनिंग शॉट लगाया और वह अंत तक नाबाद रहे।


देश-विदेश
बागी विधायकों के खिलाफ मुंबई में तेज हुआ शिवसैनिकों का आंदोलन, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन ; 15 बागी MLAs को केंद्र ने दी Y+ सुरक्षा


मुंबई, गुवाहाटी : शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया कि कोई अन्य राजनीतिक संगठन उसके या उसके संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। वहीं, असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों के एक समूह ने कहा कि उसने खुद का नाम शिवसेना (बालासाहेब) रखा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रस्ताव पारित कर इसे चुनाव आयोग (ईसी) को भेज दिया गया है।
RO-NO-12059/77
केंद्र ने 15 बागी विधायकों को दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
महाराष्ट्र में हंगामे और तोड़फोड़ के बाद केंद्र ने एक अहम फैसला लेते हुए 15 बागी शिवसेना विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक इन्हें Y+ कैटेगरी की सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई है।
गुवाहाटी के होटल में शिंदे गुट की बैठक शुरू
गुवाहाटी के होटल में शिंदे गुट की बैठक शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आगे के हालात और कानूनी पहलुओं पर चर्चा हो रही है। इसके अलावा आज दिन में एक और मीटिंग भी हो सकती है।
16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग
महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग को लेकर दी गई अर्जी के आधार पर उन्हें ‘समन’ जारी कर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उद्धव ठाकरे को बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है।
अदालत का दरवाजा खटखटाएगा शिंदे खेमा
एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता के पद से हटाने के महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर कानूनी राय लेने के बाद एकनाथ शिंदे खेमा अदालत का दरवाजा खटखटाएगा। शिंदे गुट का कहना है कि डिप्टी स्पीकर को नोटिस का जवाब देने के लिए बागी विधायकों को कम से कम 7 दिन का समय देना चाहिए था।
बागी विधायकों के खिलाफ मुंबई में तेज हुआ शिवसैनिकों का आंदोलन
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में सामना कार्यालय के बाहर शिवसेना के बागी विधायकों के विरोध में बाइक रैली की। वहीं, एकनाथ शिंदे खेमे के समर्थकों ने ठाणे में उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों पर पेंट लगा दिया।
राउत बोले- हमारे इशारों का इंतजार कर रहे हैं लाखों शिवसैनिक
शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा, ”लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखेंगे। कल उद्धव जी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें और अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें।” आगे राउत ने कहा, ”उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई में तो आना पड़ेगा ना। वहां बैठकर हमें क्या सलाह दे रहे हैं? हज़ारों-लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमने अभी भी संयम रखा है।”


-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : योग दिवस पर रायपुर जिला न्यायालय परिसर में “YOGA FOR HUMANITY” का हुआ आयोजन
-
Special News6 days ago
PM और राष्ट्रपति ने किया योगासन : CM भूपेश ने भी दिल्ली के CG सदन में किया योग ; माता कौशल्या के धाम से लेकर स्कूलों में मनाया गया योगा दिवस
-
क्राइम6 days ago
CG : भाजयुमो ने 2 महामंत्रियों को पार्टी से किया निष्कासित, भिलाई के रंजीत मर्डर केस में फरार है लोकेश पांडेय ; प्रवीण ने पुलिस वाले को मारा था चाकू
-
Career5 days ago
CG : कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ; बच्चों ने बढ़-चढ़ कर किया योग ; देखिए तस्वीरें
-
राजनीति7 days ago
भाजपा नेता ने अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद कार्यालय में चौकीदार की नौकरी देने की बात कहकर देश के युवाओ का अपमान किया ~ जावेद खान
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रेलर से जा टकराई कार ; 3 की मौके पर मौत, 2 घायल
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ : KTUJM के सामुदायिक रेडियो संवाद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
-
राज्य एवं शहर4 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण