रायपुर : रायपुर से मुंबई, भुवनेश्वर, हावड़ा, पूरी, सूरत, तिरुनेल्वेली, विशाखापट्टनम और दिल्ली रूट में जाने-आने वाली 8 जोड़ी स्पेशल यानी 16 ट्रेनें अब जून के अंत तक चलेंगी। इन गाड़ियों को अप्रैल तक चलाने का निर्णय हुआ था। यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन दो महीने और बढ़ाने का फैसला किया गया।
स्पेशल ट्रेनों में अब जून के अंतिम सप्ताह तक रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सभी प्रमुख रुटों पर नियमित ट्रेनें चलाने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इस वजह से पूजा स्पेशल और स्पेशल के नाम से चलायी जा रही गाड़ियों का फेरा बढ़ाया गया है। सभी ट्रेनें जिस समय में चल रही हैं, उसी टाइम टेबल के अनुसार बढ़ी हुई तारीखों में चलायी जाएंगी। रेलवे अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्पेशल ट्रेनों के फेेरे को बढ़ाया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। हालांकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यात्रियों को विशेष दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य किया गया है।