Wednesday, September 27, 2023

छत्तीसगढ़ : रायपुर में लॉकडाउन की शुरुआत, सन्नाटा और सायरन की आवाजें, कलेक्टर-SSP काफिले के साथ निकले, आदेश जारी- ट्रेन, बस, प्लेन का टिकट हो तो यात्रा के लिए ई-पास जरूरी नहीं

रायपुर : रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन लौट आया। 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लागू किए जाने वाला लॉकडाउन शहर में करीब 1 घंटे की देरी से ही प्रभावी हो पाया। शाम तक पुलिस ने बाजारों को खाली करवाया। दुकानें बंद करवा दी गई। इसी के साथ अब राजधानी लॉक हो चुकी है। रायपुर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लोगों को किराना सामान, सब्जी वगैरह नहीं मिलेगी। इनकी भी दुकानें बंद करवा दी गई हैं। शहर में सभी तरह के सरकारी (नगर निगम, रेलवे, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, फायर डिपार्टमेंट, अस्पताल को छोड़कर) प्राइवेट ऑफिस, मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए हैं।

तस्वीर रायपुर की है। मालवीय रोड और मुख्य बाजार की सड़क पर उतरकर अफसरों ने लोगों को लॉकडाउन का नियम पालन करने को कहा।
तस्वीर रायपुर की है। मालवीय रोड और मुख्य बाजार की सड़क पर उतरकर अफसरों ने लोगों को लॉकडाउन का नियम पालन करने को कहा।

सड़क पर उतरे अफसर
रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन और SSP अजय यादव समेत सभी CSP, थानों के प्रभारी, जिला प्रशासन के आला अफसर। लॉकडाउन की पहली शाम सड़क पर उतरे। मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमना बैन कर दिया गया है। ऐसे लोगों पर जरूरत पड़ी तो FIR भी की जाएगी। इसके बाद रायपुर के जयस्तंभ चौक से सायन और लाल नीली बत्तियां लगी गाड़ियों का रेला पूरे शहर में घूमा। पुलिस के अफसर माइक के जरिए लोगों से घर पर रहने की अपील करते रहे।

एक तरफ खाली सड़क और पुलिसवैन का काफिला।
एक तरफ खाली सड़क और पुलिसवैन का काफिला।

बाहर जाना पड़े तो ई-पास की लिंक जारी, अंत्येष्टि या शादी के लिए ऐसे मिलेगी अनुमति
जिला प्रशासन की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम, अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 10 लोगों को की अनुमति होगी। इसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन दिया जा सकता है। इसका लिंक Edistrict.cgstate.gov.in है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रणव सिंह ने बताया कि इस लिंक को क्लिक करते साथ यह डाउनलोड हो जाएगी।

उसके बाद आवेदन की स्थिति वाले कालम को क्लिक करने पर ऑन लाइन एप्लिकेशन लोड करना है और विवरण लिखने के बाद ओके बटन क्लिक करना है। इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा। अगर शादी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन में शादी के कार्ड या उसके डिटेल के साथ वर-वधू और उनके माता, पिता का आधार कार्ड लगेगा।

सवालों का घेरा। तस्वीर में रायपुर कलेक्टर मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं।
सवालों का घेरा। तस्वीर में रायपुर कलेक्टर मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं।

अगर टिकट है तो ई पास की जरूरत नहीं
बेहद जरूरी काम से अगर बाहर जाना हो, तो लोगों को ई-पास लेना होगा। ई-पास बनाने का एप मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। यह मोबाइल ऐप- epass.cgcovid19.in है। यह एप प्ले स्टोर पर भी है। इस एप से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जो लोग ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहें है उनका टिकट ही ई-पास माना जाएगा। जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास होगा।

होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए
अगर आपकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तो ऐसे में आप होम आइसोलेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इसका लिंक https://homeisolation.cgcovid19.in है। इस संबंध में आपातकालीन हेल्प लाइन नम्बर- 7566100283, 7566100284 और 7566100285 है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang