Friday, March 29, 2024

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री भूपेश ने दिए निर्देश, Covid अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों के विभिन्न स्तरों पर उपचार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार विगत एक वर्ष में किए गए युद्धस्तरीय प्रयासों के चलते प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या 6 हजार 976 हो गयी है, जिसे बढ़ाकर 19 हजार 472 किया जाना प्रस्तावित है। मार्च 2020 की स्थिति में कोविड प्रभावितों की देखभाल और उपचार के लिए विशिष्ट अधोसंरचना नगण्य थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहुस्तरीय और बहुआयामी प्रयासों के सख्त निर्देश दिए थे जिसके कारण वर्ष 2021 के शुरूआती दौर में आईसीयू,एचडीयू, वेंटीलेटर बिस्तरों की संख्या बढ़कर 343 हो गई। जिसमें 247 की वृद्धि की योजना है।

ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या इस वर्ष के प्रारंभ में बढ़कर 2 हजार 665 हो गई है, जिसमेें 4472 की वृद्धि की योजना है। इसी प्रकार सामान्य बिस्तरों की संख्या फिलहाल 3968 हो गई है ,जिसमें 7777 की वृद्धि की योजना है। इस प्रकार तीनों श्रेणियों के बिस्तरों को मिलाकर अभी 6976 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है जिसे बढ़ाकर 19472 किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में मरीजों भर्ती संक्रमण की गंभीरता के अनुसार किए जाने के लिए भी व्यापक जागरूकता एवं जनसहयोग अपेक्षित है,जिससे ज्यादा गंभीर मरीजों को उनके संक्रमण की तीव्रता के क्रम में बिस्तर उपलब्ध कराए जा सकें।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang