दुर्ग : लॉकडाउन की वजह से हेमचंद विश्वविद्यालय का दफ्तर बंद है। इसकी वजह से उसके हेल्पलाइन नंबर भी बंद है। इससे हो रही छात्रों की परेशानी को देखते हुए छात्र संगठनों ने विद्यार्थियों की सहायता का बीड़ा उठाया है। विवि की 6 मई से सेमेस्टर परीक्षा होने वाली है।
छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए हिंदु युवा छात्र मंच के जिला सह संयोजक कृष्णा चौहान अपने साथियों सहित सोशल मीडिया में हेल्प डेस्क शुरू किया है। इसके जरिए छात्र-छात्राओं की परीक्षा संबंधी समस्याएं सुन रहे हैं और यथासंभव उसका निदान कर रहे हैं। इसमें शिबू सोनी, सुधांशु कोसे और आदर्श अग्रवाल उनके सहयोगी हैं।
हेल्प डेस्क के माध्यम से अलग-अलग स्थानों के विद्यार्थियों की समस्याएं सुन रहे हैं। उनका हर संभव सहयोग किया जा रहा है। पहले भी फोन पर हेल्प डेस्क संचालित करते थे। कोरोना की वजह से इस बार ऑनलाइन हेल्पडेस्क शुरू किया है।