रायपुर : गिरीश पटेल की भांजी नैंसी चौहान कोरोना की लड़ाई जीत कर वापस घर लौटी, श्री नारायणा हॉस्पिटल मैं उनकी भांजी का बेस्ट ट्रीटमेंट दिया गया।
बता दे की गिरीश पटेल की भांजी नैंसी चौहान को अति गंभीर अवस्था में नारायणा हॉस्पिटल मैं भर्ती किया गया था।
गिरीश पटेल ने कहा – वहां की डॉक्टरों की टीम ने बहुत अच्छे से रिकवर किया श्री नारायणा हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, बेस्ट डॉक्टर बेस्ट आईसीयू बेस्ट बेस्ट दवाइयां हमेशा उपलब्ध रहती है वहां की पूरी टीम नर्सिंग स्टाफ डॉक्टरको मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।

गिरीश पटेल ने आगे कहा – श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के एमडी डॉ.सुनील खेमका जी, डॉ.पंकज ओमेर जी, डॉ.प्रीतम अग्रवाल जी, श्री युवराज खेमका जी, श्री अतुल सिंघानिया जी ओर पूरी श्री नारायणा हॉस्पिटल की मेहनती ओर ऊर्जावान टीम को संकट के समय बेहतरीन ओर बेस्ट चिकित्सकीय सेवाएं देने हेतु साधुवाद एवं आभार.