रायपुर. राजस्थान में बढ़ रहे बिजली संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बार फिर पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल से आग्रह किया है कि परसा ईस्ट एवं कांता बासन कोल ब्लॉक की द्वितीय चरण की 1136 हेक्टेयर वनभूमि में से वर्ष 2023-24 के लिए 91.21 हेक्टेयर वनभूमि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें।