बिलासपुर 19 जनवरी 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की बैठक में पटवारियों के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामले के त्वरित निराकरण नहीं करने पर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से कहा कि पटवारियों पर लेनदेन के आरोप लग रहे हैं। ऐसे मामलों का एसडीएम त्वरित निराकरण करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही जिलाबदर, गुंडा लिस्ट पर मुख्यमंत्री ने पुलिस व राजस्व विभाग को साथ मिलकर काम करने के लिए कहा। ऐसे मामलों में कमी न आने पर दोनों विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।