Sunday, December 10, 2023

12 डिग्री टेम्प्रेचर कम कर देगा Cloud Fan, AC की नहीं पड़ेगी जरूरत, कमरे में दिखेंगे बादल

इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांड Orient ने भारत का पहला क्लाउट कूलिंग फैन लॉन्च कर दिया है.

इसका नाम Orient Cloud 3 फैन हैं. कंपनी ने इसे भारतीय घरों के डिजाइन के लिहाज से तैयार किया है. अपने शानदार डिजाइन और इसकी कूलिंग क्षमता की बदौलत यह मिनटों में रूम को ठंडा कर देता है. इस फैन में कुछ पैनल्स दिए गए हैं, जिनमें से क्लाउड्स निकलते हैं. इसमें 4 से 5 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है जो 8 घंटें तक चल सकता है. खास बात यह है कि फैन से जो क्लाउड निकलते हैं, अगर आप उसके सामने अगर अपना हाथ रखते हैं तो आपके हाथ पर मॉइश्चर नहीं आता है. (Photo Credit Orient)

Orient Cloud 3 की कीमत 15,999 रुपये है. ग्राहक इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. यह फैन क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह कमरे के टैम्प्रेचर को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है. पंखे का डिजाइन और लुक भी शानदार है. क्लाउड 3 को आप अपने लिविंग रूम, बेडरूम या स्टडी रूम में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo Credit Orient)

Orient Cloud 3 में एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर दिया गया है, जो पानी को क्लाउड में परिवर्तित करता है और तुरंत हवा को ठंडा कर देता है. पंखे के ब्लेड इस हवा को पूरे कमरे में फैलाने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह साइलेंट ऑपरेशन फीचर के साथ आता है. यानी कि फैन कोई शोर नहीं करेगा. (Photo Credit Orient)

यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. साथ ही इसमें ब्रीज मोड भी दिया गया है जो कमरे को और भी ठंडा कर देता है. इसमें आपको तीन सेटिंग्स मिलती हैं आप इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. क्लाउड 3 उन लोगों के लिए एकदम सही है, जिन्हें हर जगह एक फ्रेश हवा की आवश्यकता होती है. (Photo Credit Orient)

कंपनी ने इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया है. इसे सीमित समय के लिए ही अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा. उसके बाद इसे चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह फैन बिजली की खपत भी कम करता है. (Photo Credit Orient)

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang