Tuesday, April 16, 2024

CM बघेल ने जशपुर को 120 करोड़ 50 लाख रूपए के 152 विकास कार्याे की दी सौगात ; फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग लैब, 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और 3 पानी टंकियों का किया लोकार्पण


रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर में 120 करोड़ 50 लाख 55 हजार रुपए के कुल 152 कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत 60 करोड़ 61 लाख 22 हजार रूपए के 89 कार्याें का लोकार्पण एवं 59 करोड़ 89 लाख 33 हजार रूपए के 63 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने इस अवसर पर सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जशपुर विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी मीडियम स्कूल तथा राजीव युवा मितान क्लब के कॉफीटेबल बुक एवं ब्रोसर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विधायक श्री विनय कुमार भगत और श्री यू.डी. मिंज उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन पानी टंकियों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिले में निमोरा और कारा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी का लोकार्पण किया। इससे भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द पानी टंकियों से 2 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में सुविधा होगी। उन्होंने इन कार्याें के जरिए नगरवासियों को 156.27 करोड़ रूपए से अधिक राशि की सौगात दी।

ज्ञात हो कि कारा में 35 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की लागत 33 करोड़ 25 लाख रुपये है। इससे तेंदुआ नाले के पानी को उपचारित किया जायेगा। वहीं 81 करोड़ 87 लाख में एनजीटी के मानकों पर निमोरा में बने छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 90 एमएलडी के एसटीपी से 11 नालों जिसमें छोकरा नाला, अछोरी नाला, उरकुरा नाला, दलदल सिवनी नाला, सड्डू नाला, तेलीबांधा नाला, आमासिवनी नाला, लाभांडी नाला, जोरा नाला, फुण्डहर नाला और अमलीडीह नाले के गंदे पानी का उपचार किया जाएगा। एसटीपी शुरू होने से 12 बड़े नालों से खारुन में जा रहे गंदे पानी का उपचारित कर उपयोग किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जशपुर में किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग लैब का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के रंजीता स्टेडियम परिसर में स्थित फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग लैब में खाद्य उत्पाद प्रसंस्करण प्रयोगशाला एवं पैकेजिंग केंद्र भवन का लोकार्पण किया। यह भवन डीएमएफ फंड द्वारा लगभग 22 लाख 72 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यहां स्थापित विभिन्न मशीनों की लागत लगभग 34 लाख रुपए है।

यह प्रदेश का पहला उच्च स्तरीय लैब है, जिसमें विभिन्न उत्पादों के रॉ- मटेरियल को प्रसंस्कृत कर उन्हें विक्रय के लिए सी मार्ट में भेजा जाएगा। इससे समूहों को सुनिश्चित आमदनी प्राप्त होगी। अभी विभिन्न उत्पादों का सी मार्ट के जरिए विक्रय किया जा रहा था।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang