राज्य एवं शहर
सीएम बघेल ने असम के उद्योगपतियों को दिया CG में निवेश का न्योता, कहा- चाय बागानों और बांस उद्योग को मिलेगा असम की विशेषज्ञता का लाभ


रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज जोरहाट में असम के उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की विशेषताओं के साथ यहां चाय की खेती और बांस तथा लघु वनोपज आधारित उद्योगों की संभावनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंनेे चर्चा के दौरान इन उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में चाय और बांस उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर चाय उत्पादकों के साथ साथ विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि मौजूद थे। असम के उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को हाथ से तैयार की गई विशेष चाय भी भेंट की।
RO-NO-12027/80
मुख्यमंत्री बघेल ने असम के उद्योगपतियों को बताया कि छत्तीसगढ़ में उद्योग हितैषी वातारण है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों को नई सहुलियतें देने के लिए उद्योगपतियों से चर्चा कर नई उद्योग नीति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लघुवनोपज के साथ ही बागवानी फसलों के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने असम के उद्योगपतियों को चाय और बांस आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उन्हें हर संभव मदद सहायता और प्रोत्साहन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ में 44 प्रतिशत जंगल है। बड़ी मात्रा में लघुवनोपज होता है। अभी 52 लघुवनोपज को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया है। राज्य में वनवासियों की आय में बढ़ोत्तरी और उन्हें सतत रूप से रोजगार देने के लिए लघुवनोपजों के प्रसंस्करण और वेल्यु एडिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान उत्पादन के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां गन्ने की फसल भी बड़े स्तर पर ली जा रही है। राज्य में अब फलों और बागवानी फसलें भी बड़े पैमाने में ली जाती है, इनके प्रसंस्करण उद्योगों की यहां विपुल संभवनाएं है। जशपुर जिले का मौसम चाय की खेती के लिए अनुकूल है, वहां के मौसम के अनुकूल वहां चाय के बागान को प्रोमोट किया जा रहा है। उन्होंने असम के उद्योगपतियों को चाय उद्योग की संभावनाओं की जानकारी दी और इन क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को बागवानी और कृषि के क्षेत्र में उद्योग लगाने की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कई अंचलों में टमाटर की बड़े पैमाने पर फसल ली जाती है। यहां का टमाटर पाकिस्तान तक जाता है। वन क्षेत्रों में बांस का भी बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है। वनवासियों को इन सबके माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है। बांस शिल्प के क्षेत्र में भी यहां के उद्योगपति वेल्यू एडिशन कर उद्योग स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न कलात्मक वस्तुएं भी तैयार की जाती हैं। यहां के बस्तर आर्ट को देश-विदेश में पसंद किया जाता है। राज्य के विभिन्न शिल्प कलाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इन शिल्पियों को बाजार उपलब्ध कराने तथा समय के अनुरूप वेल्यू एडिशन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।



CORONA VIRUS
छत्तीसगढ़ : कोरोना के 4 नए केस मिले, 2 हुए ठीक ; सक्रिय मामले 34 ; 17 जिले संक्रमण मुक्त ; केवल 2 जिलों में नए मरीज़ मिले


रायपुर : छत्तीसगढ़ मे आज कोरोना के 4 नए मरीज़ मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
RO-NO-12027/80
प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.10% प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 20 सैंपलों की जांच में से 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 02 जिला से 04 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 26 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 17 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं तथा 11 जिलों में 01 से 14 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही
गौरतलब है की प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 52 हजार 367 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 38 हजार 299 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हो गई है।
देखिए जिलेवार आंकड़ा :
आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Gft1GUten6
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 20, 2022


राज्य एवं शहर
CG : नवा रायपुर में सड़क किनारे मिला पत्रकार का शव, थोड़ी दूर खड़ी थी कार; हत्या का हल्ला ; भारी वाहन ने मारी टक्कर – पुलिस


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक एक भारी वाहन की टक्कर की वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। राखी थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हादसा नवा रायपुर के निमोरा गांव के पास हुआ है।
RO-NO-12027/80
पुलिस के मुताबिक सड़क पार कर रहे युवक को किसी ट्रक ने टक्कर मारी होगी। युवक की वैगनआर कार सड़क की दूसरी तरफ खड़ी हुई थी। हादसे में मारे गए युवक का नाम युवराज शुक्ला बताया गया है। पुलिस को युवक के पास से एक प्रेस का आईडी कार्ड मिला है।

पुलिस के मुताबिक मरने वाला युवक एक स्थानीय समाचार एजेंसी में पत्रकार था। अब पुलिस के परिजनों का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि युवक नवा रायपुर के ही इलाके में रहने वाला था। ये घटना देर रात होने की आशंका है। युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा था, गुरुवार की सुबह राखी थाने को कुछ राहगीरों ने उसकी खबर दी। तब मौके पर पुलिस पहुंची।
हत्या की चर्चा
युवराज शुक्ला की मौत के बाद अब इसकी हत्या किए जाने की भी चर्चा है। हालांकि हत्या के कोई पुख्ता सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं। मगर युवक के पत्रकार होने की वजह से इस तरह से मौत को हत्या के एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है । कुछ लोगों का दावा है कि आसपास के इलाकों में मूरुम की खदानें हैं हो सकता है कि किसी खनिज माफिया ने युवराज की हत्या करवाई हो। हालांकि इस तरह की शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है।


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ में रफ्तार ने ली जान : भिलाई में बाइकर ने लंगर खा रहे लोगों को कुचला : बाइक चालक की मौके पर हुई मौत


दुर्ग-भिलाई : दुर्ग जिलें के भिलाई शहर में सेक्टर 6 बीएसपी स्कूल के पास देर रात सड़क दुर्घटना में गई बाइकर्स की जान का मामला जिले की पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि जिस बाइक सवार दुर्गेश गोस्वामी (22 साल) की जान गई है। वह दुर्ग के बाइकर्स गैंग का सदस्य था। उसने गैंग में शामिल होने के लिए कुछ महीने पहले ही लगभग दो लाख रुपए में केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। इस गैंग में करीब 10-15 लड़के हैं। ये सभी हर रोज देर शाम बाइक से रेसिंग व स्टंट करते थे। इसके बाद भी पुलिस इनकी स्पीड पर लगाम नहीं लगा पाई।
RO-NO-12027/80
भिलाई नगर थाने के जांच अधिकारी एएसआई भोजराम साहू ने बताया कि मृतक की पहचान दुर्गेश गोस्वामी पिता स्व. विपिन गोस्वामी के रूप में हुई है। वह वार्ड 58 हॉस्पिटल सेक्टर का रहने वाला है। दुर्गेश के पिता नहीं हैं। मां प्राइवेट जॉब करके घर चलाती है। दुर्गेश दो भाई एक बहन में सबसे छोटा है। वह खुद प्राइवेट जॉब करता था। अपनी वेतन से पैसे जमा करके ही उसने दो तीन महीने पहले स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। घरवालों को यह नहीं पता कि वह हर दिन वह सेक्टर की सड़कों पर बाइक रेसिंग करता है। दुर्गेश हर दिन की तरह गुरुवार शाम घर में यह कहकर निकला था कि वह जॉब पर जा रहा है। इसके बाद वह गैंग के सदस्यों से सेक्टर 9 चौक में मिला और रोज की तरह उनकी रेसिंग शुरू हो गई। रात 9 बजे के करीब वह सेक्टर 5 में 7 मिलियन चौक के पास सेक्टर बीएसपी स्कूल के पास जैसे ही पहुंचा उसका संतुलन बिगड़ गया। खिचड़ी का प्रसाद लेने जा रही महिलाओं के बगल से उसने जिगजैग स्टाइल से बाइक निकाली तो महिलाएं हड़बड़ा गईं और बाइक से टकरा गई। इससे दुर्गेश दो महिलाओं एक युवक को टक्कर मारते हुए दूर जा गिरा। अंदरूनी चोट आने से वह वहीं बेहोश हो गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घायलों के बारे में नहीं हुई पहचान
100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड में दुर्गेश ने दो महिलाओं और एक पुरुष को टक्कर मारी थी। इसमें दोनों महिलाएं हवा में उछलकर दूर जा गिरीं और उनके हाथ पैर टूट गए। महिलाएं और युवक को कितनी चोटें आई और वे कौन थे इसके बारे में अभी पुलिस पता नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि उनका उपचार चल रहा है। जांच के दौरान उनका नाम पता नोट करके बयान दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस की नाक के नीचे से निकलते थे बाइकर्स
आपको बता दें बाइकर्स गैंग के सभी लड़के तेज साउंड वाले साइलेंसर का उपयोग करते हैं। इनके द्वारा फुल रफ्तार में सेक्टर 9 चौक से सेक्टर 1 चौक तक रेसिंग की जाती थी। हर दिन वो पुलिस कंट्रोल रूम और भिलाई नगर थाने के सामने से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार में निकलते थे। पुलिस अधिकारियों को इनके बारे में जानकारी भी होती थी, लेकिन वह इन्हें पकड़ने से डरती रही। कई बार पुलिस ने तेज साउंड और रफ्तार वाली बाइक की जब्ती की, लेकिन इन बाइकर्स गैंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


-
Career7 days ago
BREAKING : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम ; इस लिंक पर देखें एग्जाम रिजल्ट
-
आस्था4 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
राज्य एवं शहर5 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में 20 थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर ; देखिए लिस्ट
-
राजनीति4 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
क्राइम3 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
Special News2 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ में खत्म हो गया परिवार : बच्चों को दिया जहर, पत्नी फांसी पर लटकी मिली, पति का जमीन पर पड़ा था शव ; आत्महत्या की आशंका
-
क्राइम3 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला