CM Bhupesh Statement on Jhiram Attack
रायपुरः छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले को अब 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मामले के पीड़ितों को आज तक न्याय नहीं मिला पाया है। समय-समय पर इस घटना को लेकर सियासत गर्म होती रहती है। सीएम भूपेश इस मामले को लेकर लगातार भाजपा को घेर रहे हैं। सीएम लगातार बीजेपी से सवाल पूछ रहे हैं। आज दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने एक बार फिर भाजपा से सवाल पूछे।
रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि एनआईए कोर्ट के निर्देश के बाद भी गुड्डा उसेंडी और गणपति से पूछताछ क्यों नहीं की? क्या गुड्डा उसेंडी और गणपति ने आत्मसमर्पण कर दिया है? क्या नक्सल उन्मूलन नीति का लाभ उन्हे मिला या नहीं? सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा मेरे पास जेब में सबूत होने की बात कहती है। हां मेरे पास सबूत है और यही प्रमाण है। अब भाजपा मेरे सवालों का जवाब दें।