रायपुर : गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुए तांडव के बाद कई किसान संगठनों ने आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। लेकिन कुछ किसान संगठन के नेता अभी भी डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर यूपी प्रशसन ने किसान नेताओं को अल्टीमेटम देते हुए रात तक दिल्ली बॉर्डर खाली करने का आदेश जारी किया है। साथ ही बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दिया गया है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने किसानों का समर्थन करने का ऐलान किया है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि किसान का बेटा हूँ। किसान के लिए लडूँगा। किसानों को तोड़ने की कोशिश करने वाले जान लें, छत्तीसगढ़ की एक आवाज है- “जय किसान“
इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने भी किसानों के साथ खड़े रहने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को ख़त्म करने की कोशिश की। आज गाजीपुर, सिंघू बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है। यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है। कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी। किसान देश का हित हैं। जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं। हिंसक तत्वों पर सख़्त कार्यवाही की जाए लेकिन जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है।
राहुल गांधी ने लिखा है कि एक साइड चुनने का समय है। मेरा फ़ैसला साफ़ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूँ, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूँ।