25 दिसंबर 2022 रायपुर: आरक्षण के मुद्दे पर राजभवन को घेरे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्व आदिवासी समाज के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं, इसमें गलत नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आदिवासी समाज ने पहले भी अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी। तब जाकर उनको 20 से 32 प्रतिशत आरक्षण मिला था। वहीं उन्होंने राज्यपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज भी आरक्षण को रोककर राजभवन में बैठे हुए हैं।
सांसद रविशंकर प्रसाद के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल से क्यों निकाला गया, यह सबको पता है। अब अपनी स्थिति सुधारने राहुल गांधी पर बयान दे रहे हैं। बीजेपी वालों ने क्यों मजार जाना शुरू कर दिया। क्रिसमस पर भोज का आयोजन किया जा रहा। आलोचना, षड्यंत्र, नफरत फैलाने में फुर्सत नहीं मिलती थी, आज सब जगह मत्था टेकने जा रहे हैं।