Friday, March 29, 2024

Chhattisgarh : CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र के लोगों का नहीं होगा विस्थापन, आदिवासियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरबा के घण्टाघर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासियों को पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। क्षेत्र के लोगों को मिलने वाले वन अधिकार पत्र भी पहले की तरह मिलते रहेंगे और उन्हें लघुवनोपज संग्रहण में भी कोई परेशानी नहीं होगी। किसी भी आदिवासियों को अभ्यारण्य क्षेत्र से बाहर नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बघेल आज कोरबा में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री तथा अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व कोरबा जिले में 836 करोड़ रूपए से अधिक की लागत वाले 883 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया गया।

कोरबा में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद कोरबा ज्योत्सना महंत, जिले के प्रभारी मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक पाली-तानाखार मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा पुरूषोत्तम कंवर, विधायक कसडोल शकुंतला साहू, विधायक रामपुर ननकी राम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित आईजी बिलासपुर संभाग आयुक्त रतन लाल डांगी, कलेक्टर किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, नगर निगम आयुक्त एस. जयवर्धन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang