Friday, March 29, 2024

पीएम मोदी के आंसू पर सीएम भूपेश बघेल का बयान, कहा- टिकैत के आंसू निकले तो किसान उठ खड़े हुए और..

रायपुर : PM मोदी के राज्यसभा में भावुक होने पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि  आंसू तो आंसू होते हैं, लेकिन उसके अपने मायने होते हैं।

टिकैत जी के आंसू निकले तो यूपी राजस्थान,हरियाणा के किसान उठ खड़े हुए, PM के आंसू निकले तो इसका क्या असर है आप सब देख रहे हैं।

CM भूपेश बघेल ने पेंड्रा जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले एक और बड़ा बयान दिया है। CM भूपेश बघेल ने बोधघाट परियोजना पर कहा कि आदिवासियों को खेती के लिए पानी की जरूरत हम महसूस कर रहे हैं। आदिवासियों के पास खेत तो हैं, लेकिन पानी नहीं है। यह प्रोजेक्ट बस्तर में खेती के लिए बहुत जरूरी है । इससे सभी को पेयजल मिलेगा।

बोधघाट परियोजना का विरोध कर रहे लोगों से सीएम बघेल ने सवाल करते हुए कहा कि क्या आदिवासियों के खेत में पानी नहीं जाना चाहिए ? अगर इसका और कोई उपाय है तो सुझाव दें, जो विरोध कर रहें है वे आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं।

बता दें कि CM भूपेश बघेल ने पेंड्रा जिले में आयोजित अरपा महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं।
spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang