Sunday, December 3, 2023

CM करेंगे आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण…जानें खास बात

MP Adi Shankaracharya Statue: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हें. चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शिवराज आज खंडवा (Khandwa) जिले के ओंकारेश्वर में हिंदू संत आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. खंडवा जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसा ओंकारेश्वर को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है यहीं पर शंकराचार्य की इस विशाल प्रतिमा को स्थापित किया गया है.

‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’

108 फीट ऊंची ये प्रतिमा एकात्मकता का प्रतीक है. इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ का नाम दिया गया है. आदि शंकराचार्य की ये प्रतिमा 12 साल के आचार्य शंकर की झलक है. इसी उम्र में वो ओंकारेश्वर से वेदांत के प्रचार के लिए निकले थे. प्रतिमा 100 टन वजनी है और 75 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित की गई है. प्रतिमा स्थल के करीब ब्रह्मोत्सव में 5 हजार साधु-संत जुटे हैं. ये विशाल प्रतिमा नर्मदा नदी के किनारे मांधाता पहाड़ी के ऊपर स्थित है.

बारिश की वजह से बदली गई तारीख

अधिकारियों ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को 18 सितंबर को इस भव्य प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम को 21 सितंबर को पुनर्निर्धारित किया गया. उन्होंने कहा कि आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के मार्गदर्शन में प्रतिमा को तैयार किया गया है. ‘एकात्मता की प्रतिमा’ आदि शंकराचार्य की विरासत और उनकी गहन शिक्षाओं को प्रदर्शित करती है.

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang