Friday, March 29, 2024

कोल इंडिया में 1050 पदों पर निकली भर्ती : खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन में इंजीनियर की होगी नियुक्ति ; कल है लास्ट डेट

Coal India Job : देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में अधिकारी वर्ग के 1050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से होगी। यहां खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन, सिस्टम जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए 23 जून से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। योग्यता के अनुसार प्रतियोगी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

कोल इंडिया लिमिटेड केंद्र सरकार का उपक्रम है, जो देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्तियां हाेंगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

  • माइनिंग के 699 पद : सामान्य- 295, EWS-70, SC-98, ST-55 और OBC-181 पद
  • सिविल के 160 पद : सामान्य-71, EWS- 16, SC-21, ST-12 और OBC- 40 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन के 124 पद : सामान्य-52, EWS-12, SC-18, ST-9 और OBC- 33 पद
  • सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद : सामान्य-26, EWS-7, SC-11, ST- 5 और OBC-18 पद

शैक्षिक योग्यता

सभी के लिए गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन :​60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/BTech/BSc (Engg.)
  • सिस्टम एवं ईडीपी : कंप्यूटर साइंस से BE/BTech/BSc (Engg.)/, कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ IT या MCA

आयु सीमा

30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा।

आवेदन

इसके लिए आवेदन 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

यह खबर सूचना के उद्देश्य से प्रकाशित की गई हैं। इस खबर को CNT द्वारा संपादित नहीं की गई हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang