Tuesday, September 26, 2023

कोटा पुलिस की सराहनीय पहल, खुदकुशी की घटनाएं रोकने के लिए बनाई ‘स्टूडेंट सेल’

कोटा। राजस्थान के कोंटा में हो रहे छात्रों के मौत की खबर चिंता का विषय बना है। जिसे लेकर राजस्थान पुलिस सराहनीय पहल कर रही है। दरअसल, छात्रों के आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर शहर पुलिस ने छात्रों से बातचीत कर उनमें तनाव और अवसाद के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने के लिए एक विशेष ‘स्टूडेंट सेल’ की स्थापना की है।

पुलिस छात्र के प्रत्येक गतिविधि जिसमें छात्र की हरकते अलग दिख रही हो उसपर नजर रखती है। आपको कोई परेशान तो नहीं कर रहा ? क्या आपको कोई बात परेशान कर रही है ? क्या आप वास्तव में इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते हैं ? क्या आप कक्षा में पढ़ाई जा रही बातों को पूरी तरह समझ पा रहे हैं ? क्या मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता अच्छी है ? इन सवालों से कोटा के पुलिस कर्मी छात्र के हालात जानने का प्रयास कर रही है।

कोटा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि, सेल में एक नियंत्रण कक्ष है, जहां कर्मियों को कॉल रिसीव करने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देते हैं और यदि किसी छात्र को करियर से संबंधित कोई भ्रम होता है तो पुलिस छात्रों को परामर्शदाताओं के पास भेजती हैं।

ऐसे करती है काम ‘स्टूडेंट सेल’

स्टूडेंट सेल की टीम छात्रावासों का अचानक दौरा कर छात्रों से सार्थक संवाद करने की कोशिश करती हैं। अगर छात्र में दबाव, तनाव या अवसाद के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनके माता-पिता को सूचित किया जाता है। टीम सुबह 9 बजे से काम शुरू कर देती है और प्रतिदिन करीब 15 छात्रावासों का दौरा करती है।

छात्र के हर गतिविधि पर नजर

छात्र के तनाव का निवारण हो इसके लिए टीम अब तक करीब 60,000 छात्रों से संपर्क कर चुकी है। साथ ही छात्रावास के वार्डन से भी संपर्क करते हैं ताकि जान सकें। कहीं किसी छात्र के व्यवहार में कोई बदलाव तो नहीं देखने को मिल रहा है। पुलिस का कहना है कि, हमारी कोशिश है कि ऐसे छात्रों की पहचान करके हम कोई घातक कदम उठाने से पहले ही उनकी मदद कर पाएं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang