Friday, March 29, 2024

ट्रांसजेंडर को आरक्षण देने के विरोध में उतरी कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रांसजेंडर को आरक्षण (reservation to transgender) मामले में सियासत (Politics) शुरू हो गई है। प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस (MP Congress) ट्रांसजेंडर वर्ग को आरक्षण देने के विरोध (Congress has come out against giving reservation to transgender class) में उतर गई है। इस संबंध में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (former minister Kamleshwar Patel) ने बड़ा बयान (Big Statement) दिया है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर को ओबीसी के आरक्षण में जगह देना प्रदेश सरकार का सबसे गलत निर्णय हैं, इसका हम पूरी तरीके से विरोध करते हैं। उनके लिए अलग से कानून बनाना था। आरक्षण देना प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी असफलता है इससे स्पष्ट हो गया। इनका असली चेहरा सामने आया है। ये सरकार ओबीसी (OBC) का भला नहीं चाहती हैं, ओबीसी विरोधी है। ओबीसी OBC को मिले हुए अधिकार को वैसे ही ये लोग लागू नहीं कर रहे हैं और सरकार दूसरे लोगों को डाल रही है। इससे स्पष्ट समझ में आता है कि आप पिछड़ा वर्ग का भला नहीं चाहते है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang