Saturday, September 30, 2023

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू : प्रत्याशियों के चयन पर होगा मंथन

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रारंभ हो चुकी है। इस बैठक के देर रात तक चलने की संभावना है और उसमें आम सहमति से लगभग 50 नाम से ऊपर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि 6 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति द्वारा अनुमोदित प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।

बैठक में ये नेता हुए शामिल

चुनाव समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष और PCC चीफ दीपक बैज समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आठ मंत्री शामिल होंगे। इनमें ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल हैं।

इनके अलावा प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधायक धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवा दल प्रमुख और पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम भी शामिल होंगी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang