बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल को कांग्रेस पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए चीफ आब्जर्वर बनाया है। सीएम बघेल ने असम के तिनसुकिया जिले की साबुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने डिब्रुगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र भी जारी किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार, विकास उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है।
असम में अब कांग्रेस सरकार बनेगी और 5 गारंटी को पूरा करेगी-
1. CAA लागू नहीं
2. चाय बगान कर्मियों को ₹ 365 प्रतिदिन
3. हर गृहणी को 2000₹ मासिक
4. 200 यूनिट बिजली बिल माफ
5. पाँच साल में 5 लाख रोज़गार #এতিয়া_অসমে_কব pic.twitter.com/4pGLUYalkn— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 14, 2021
बता दें सीएम बघेल 15 मार्च को बघेल ढोल्ला (सैखोवा) में सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन मैकीपोरे में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद डिब्रुगढ़ में उनका जनसंपर्क का भी कार्यक्रम होगा। इसी तरह 16 मार्च को भी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में नहरकटिया व दुलियाजन डेली मार्केट समेत अन्य स्थानों पर सभा और जनसपंर्क करेंगे।