Saturday, April 20, 2024

कोरोना फिर हुआ ताकतवर, कोविड-19 ने तोड़े इस साल के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 36 हजार नए केस, जानें कितनी मौतें

National Desk : भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है। कोरोना किस तेजी से अपने पांव पसार रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज इसने इस साल के सभी रिकॉर्डों को तोड़ दिया है। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 36 हजार नए केस सामने आए हैं, जो इस साल का एक दिन में दर्ज होने वाला सार्वाधिक आंकड़ा है। इतना ही नहीं, मौत के आंकड़ों ने भी सबको डरा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35871 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 172 लोगों की मौत हो गई है। एक समय जहां रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या जहां संक्रमितों से दोगुनी होती थी, वहीं आज यह आंकड़ा उलटा हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17741 है।

आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,74,605 हो गई है, जिनमें से एक्टिव केसों की संख्या 2,52,364 है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस से 1,10,63,025 लोग ठीक हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,59,216  पार कर चुका है। अब तक देश में 3,71,43,255 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

महाराष्ट्र में हालात भयावह

महाराष्ट्र में लगातार लागू की जा रहीं तमाम पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बुधवार को राज्य में 23 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं। यह इस साल अब तक एक दिन में मिलने वाली कोरोना मामलों की संख्या सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए। 9,138 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 84 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई। इस तरह कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है। अभी तक 21,63,391 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 1,52,760 हैं और 53, 080 लोगों की जान जा चुकी है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang